Online Fraud Se Kaise Bache- जीतने पर 36 गुना मुनाफा और हारने पर 40 प्रतिशत रिटर्न करने का देते थे लालच
वेब एड्रेस के माध्यम से ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर गांव के लोगों से लाखों की धोखाधड़ी का खेल जारी है। केसिनो की तर्ज पर चलने वाले गेम में लाखों गंवाने के बाद पीडि़त ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी। जांच के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। उनसे चौंकाने वाली जानकारी मिली है।
डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक फरियादी दिलीप से गेम किंग इंडिया ऑनलाइन गेम के नाम से लाखों की धोखाधड़ी हुई है। टीम ने आरोपी गौरव कंचाल उर्फ भापू उर्फ लक्की, अजय बुंदेला दोनों निवासी सिमरोल, राहुल ठकेडा निवासी खजराना को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कई राज्यों में ठगी के लिए ऑनलाइन गेम संचालित हो रहा है। ऑनलाइन आइडी प्राप्त करने के बाद वेब एड्रेस के माध्यम से लोगों को आइडी भेजते थे। गेम जीतने पर 36 गुना लाभ देने और हारने पर 40 प्रतिशत राशि रिटर्न का झांसा देते। इस तरह लाखों की धोखाधड़ी की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
केसिनो की चकरी की तरह चलता है गेम
डीसीपी अग्रवाल ने बताया, आरोपियों ने गांव के लोगों को टारगेट किया है। अब तक दो पीडि़त सामने आए हैं, जिनसे 20 लाख की धोखाधड़ी हुई है। आरोपी गौरव ने अजय और उसने राहुल को गेम की आइडी दी थी। इसके बाद तीनों गांव के लोगों को ऑनलाइन गेम खिलाने लगे। गेम केसिनो की तरह चलता है। इसमें चकरी होती है जिसमें नंबर लिखे होते हैं। उक्त नंबर को गेम खेलने वाले को सिलेक्ट करना होता है। यदि वह नंबर आता है तो उसे पैसे मिलते हैं। नंबर नहीं आने पर दांव पर लगाए पैसे डूब जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः
बच्चों का भी रखें ध्यान
ऑनलाइन गेमिंग खेलने वालों बच्चों पर भी ध्यान देना जरूरी है। परिवार से छिपकर ऑनलाइन गेम खेलने वाले बच्चों पर नजर रखना जरूरी है। चाइल्ड मॉनिटरिंग ऐप्लीकेशन के जरिये नजर रख सकते हैं। बच्चा कहां जा रहा है, किससे बात कर रहा, किससे चैटिंग हो रही है, आदि के साथ लोकेशन भी ट्रेस कर सकते हैं। फैमिली नाम से कुछ पेड ऐप्लीकेशन हैं, जिसके जरिए ऑनलाइन निगरानी की जा सकती है। पालक ऐप्लीकेशन के बारे में इंटरनेट से जानकारी ले सकते हैं। प्रयास करें कि बच्चे किसी तरह के ई-वॉलेट का इस्तेमाल न करें।