
Online fraud: डॉक्टर को ऐसे बनाया ऑनलाइन ठगोरों ने निशाना
साइबर सेल के एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक मंगलवार को डॉ. प्रवीण मिश्रा, सीनियर सर्जन, शासकीय चिकित्सालय, महू ने शिकायत की थी। डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त हुआ। बैंक की ओर से मैसेज था और केवायसी अपडेट के लिए ऑनलाइन लिंक दी थी। डॉ. मिश्रा ने विश्वास कर लिंक को क्लिक किया तो भारतीय स्टेट बैंक से मिलता-जुलता एक फर्जी पेज खुला। उन्होंने प्रक्रिया का पालन करते हुए इंटरनेट बैकिंग का आइडी व पासवर्ड दर्ज करने के बाद ओटीपी भी दर्ज कर दिया। इसके बाद उन्हें बैंक से 2,49,998 रुपए फ्लिपकार्ट को ट्रांजेक्शन करने का मैसेज आया तो ठगी का पता चला। उन्होंने तुरंत साइबर सेल को शिकायत की।
साइबर सेल की टीम ने शिकायत को गंभीरता से देखते तुरंत कार्रवाई शुरू की। पता चला कि ठगोरे ने फ्लिपकार्ट से एक महंगा मोबाइल, कैमरा व कुछ अन्य सामान खरीदी का आर्डर देकर डॉक्टर के खाते से भुगतान किया है। पुलिस ने फ्लिपकार्ट से संपर्क कर ट्रांजेक्शन को रुकवाकर राशि फ्रीज करवा दी। बाद में ठगी की राशि का पूरा पैसा डॉक्टर के खाते में वापस आ गया, जिसपर उन्होंने पुलिस का धन्यवाद दिया।
ऑनलाइन ठगोरे से सावधान रहें
पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ऑनलाइन ठगोरों से सावधान रहें।
- बैंक के संबंध में कोई भी मैसेज प्राप्त होने पर बैंक जाकर ही जानकारी प्राप्त करें।
- रिमोट एेप जैसे टीम व्यूवर, एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट आदि किसी के कहने पर इंस्टाल न करें।
- फोन काल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कतई न करें।
- क्यूआर कोड स्कैन करने पर बैंक खाते से रुपए निकलते हैं, इसलिए स्कैन न करें।
Published on:
08 Feb 2022 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
