5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये क्या? सिर्फ तीन लड़कियां विदेश ले आईं इतना नशे का सामान

एनसीबी ने 168 करोड़ की 21 किलो ड्रग्स (एमडी, हेरोइन) के साथ पकड़ा मिजोरम की लड़कियों को नाइजीरियन गैंग से जुड़ी हैं तीनों, जिम्बॉब्वे से लाई थी नशा अब इनसे जुड़ एजेंटों की धरपकड़ जारी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

jay dwivedi

May 27, 2022

ये क्या? सिर्फ तीन लड़कियां विदेश ले आईं इतना नशे का सामान

ये क्या? सिर्फ तीन लड़कियां विदेश ले आईं इतना नशे का सामान

इन्दौर/इटारसी.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इंदौर ने इटारसी रेलवे स्टेशन के पास सूर्या होटल के कमरा नंबर 305 में छापा मारकर तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है। उनके 3 सूटकेस से करीब 21 किलो एमडी और हेरोइन (नशीला पदार्थ) जब्त किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 168 करोड़ रुपए बताई जा रही है। तीनों जिम्बाब्वे से आई थीं। नशीला पदार्थ दिल्ली, गोवा से संचालित हो रहे नाइजीरियन गिरोह से जुड़ा है। एनसीबी की टीम इनसे जुड़े एजेंटों की धर पकड़ कर रही है।

एनसीबी की टीम में 7-8 अफसर थे। वे पहले से ही लड़कियों का पीछा कर रहे थे। तीनों होटल में 24 मई की रात 8.30 बजे रुकी थीं। इसी रात 3 बजे छापा मार मिजोरम के आइजॉल की लालमल जोनी, लालवेनहिनी, रामसंगदुई को हिरासत में लिया। कार्रवाई सुबह 6.30 बजे तक चली।

थाने में बनाया गया पंचनामा

कार्रवाई के बाद नारकोटिक्स टीम अपने साथ आरोपियों को इंदौर ले आई। यहां एनसीबी के जोनल डायरेक्टर बृजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पूछताछ चल रही है। तीन सदस्यीय एक टीम गुरुवार को इटारसी सिटी थाने में पंचनामे के लिए रुकी थी। नायब तहसीलदार विनय प्रकाश को दोपहर 2 बजे बुलाया गया। सिटी थाने पहुंचकर विनय प्रकाश ने 52 (ए) की कार्रवाई की। उन्होंने बताया, 5-5 ग्राम नशीले पदार्थ का सैंपल लेकर जब्ती की कार्रवाई की गई।

पहले पकड़ाए सागर और प्रीति जैन भी इसी गैंग से जुड़े

नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ने बताया, देशभर में मादक पदार्थ सप्लाई करने के लिए कुख्यात नाइजीरियन गिरोह से पूरा मामला जुड़ा है। इंदौर में पहले भी पकड़े गई सागर जैन और आंटी उर्फ प्रीति जैन भी नाइजीरियन गिरोह से ही एमडी लाकर यहां युवाओं को सप्लाई करते थे। एनसीबी को इनसे जुड़े एजेंटों की जानकारी मिली और उनकी धरपकड़ चल रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ऑपरेशन जारी, इसलिए कुछ नहीं बोल रहे अधिकारी

एनसीबी ने अभी अधिकारिक जानकारी देने से इनकार किया है। अधिकारियों ने माना कि बड़ा मामला पकड़ में आया है लेकिन ऑपरेशन जारी रहने से अभी कुछ बताया नहीं जा सकता।

सायनाइड की तरह आ रही थी बदबू

युवतियों से जब्त नशीला पदार्थ बेहद खतरनाक है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि थाने के जिस कमरे में सैंपल जब्ती की कार्रवाई की गई। उसमें से सायनाइड जैसी बदबू आ रही थी। वहां थोड़ी देर खड़ा रहना और सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था।