
इंदौर. एक कार्यक्रम के लिए इंदौर आई आचार्य रजनीश यानि ओशो की पर्सनल सेक्रेटरी रहीं आनंद शीला को न्यूड फोटोशूट पर कोई ऐतराज नहीं है। जीवनभर विवादों में रहीं आनंद शीला ने सालों पहले एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोग्राफ्स खिंचवाए थे. 72 साल की आनंद शीला आज भी यह काम करने के लिए तैयार हैं, उनका साफ कहना है कि ये मेरी देह है, किसी को दिखाना चाहूं तो क्या दिक्कत है! गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही अभिनेता रणबीरसिंह ने भी ऐसी ही फोटों खिंचवाई थी जिससे उनपर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
आनंद शीला की लाइफ इतनी कंट्रोवर्शियल रही कि उसपर दो वेब सीरीज भी बनाई जा चुकीं हैं। फिक्की लेडीज आर्गनाइजेशन के कार्यक्रम में आईं शीला ने मीडिया से खुल कर बात की। ओशो से लगाव पर उन्होंने बताया कि वे बेहद खूबसूरत व्यक्तित्व के थे. उनसे भला प्रेम कैसे नहीं होता. मैं भगवान ओशो से प्रेम करती थी और इसी वजह से ही उनके पास गई थी। ओशो भगवान की संपत्ति पर कब्जा करने या उनकी पर्सनल सेक्रेटरी बनने की कोई ख्वाहिश नहीं थी।
उनसे पूछा गया कि जब ओशो से इतना प्रेम था तो सालों तक साथ रहने के बाद भी उन्हें छोड़कर क्यों चलीं गईं तब शीला ने बताया कि मैंने ओशो भगवान को कभी भी नहीं छोड़ा था। मैं तो आज भी ओशो से ही भरपूर प्रेम करती हूं। दरअसल एक समय में कुछ लोगों ने ओशो के साथ ड्रग्स लेना शुरू कर दिया. यह मुझे बिल्कुल उचित नहीं लग रहा था। इस पर मैंने आपत्ति जताई पर ओशो ने कह दिया कि इस मसले से तुम दूर रहो। ओशो को ऐसी चीजों से बचाना मेरा फर्ज था लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई। इस वजह से ओशो कम्यून से दूर हो गई।
उन्होंने बताया कि वे ओशो के लिए प्रॉपर्टी खरीद रहीं थीं और उधर ओशो मेरे लिए एक मर्सिडीज खरीदकर ले आए। उन्होंने अपने लिए रोल्स रॉयस भी ली। उनसे पूछा गया कि आपके दो पति थे, आप एक ही वक्त में दोनों के साथ कैसे रहीं। तब आनंद शीला बोलीं कि जब द्रौपदी के 5 पति हो सकते हैं तो मेरे 2 पति क्यों हो सकते. मेरे दोनों पति एक दूसरे से ईर्ष्या का भाव नहीं रखते थे। मैंने वही काम किया जोकि मुझे सही लगा, दुनिया की कभी परवाह नहीं की। उन्होंने शादी को सर्टिफाइड सेक्शुअल एक्ट बताते हुए कहा कि शारीरिक संबंध बनाने के लिए औरत को ही इस सर्टिफिकेट की जरूरत क्यों हो।
एक मैगजीन में न्यूड फोटो पब्लिश्ड करने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं आज भी इस उम्र में भी न्यूड फोटोशूट कराने के लिए तैयार हूं। यह देह मेरी है और अगर इसे मैं दिखाना चाहती हूं तो किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए।
Published on:
26 Jul 2022 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
