16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेंटिंग में दिखाएं भक्त के दुख में विलीन बुद्ध के मार्मिक भाव

केजी टू पीजी थीम पर तीन दिनी पेंटिंग एग्जीबिशन की शुरुआत

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Jun 01, 2018

indore

पेंटिंग में दिखाएं भक्त के दुख में विलीन बुद्ध के मार्मिक भाव

इंदौर . केजी टू पीजी थीम पर तीन दिनी पेंटिंग एग्जीबिशन की शुरुआत शुक्रवार को कै नरीज आर्ट गैलरी में इंदौर. भक्त के दुख में विलीन बुद्ध का सुंदर स्वरूप, दो प्रेमी युगल को कृष्ण और राधा के रूप में चित्रांकन, प्रकृति से मनुष्य के निर्माण की खुबसुरत कहानी, एक मासूम से बच्ची के चेहरे पर उदासी के भाव जैसे जीवन के विविध भावों को कैनवास पर सुंदर आकार दिया शहर के 28 कलाकारों ने। शुक्रवार को कैनरीज आर्ट गैलरी में कला के विविध रंग आकार चित्रकला प्रदर्शनी में देखने को मिले। इस प्रदर्शनी में लगभग 80 पेङ्क्षटग प्रदर्शित की गई।

नन्हे चित्रकारों ने दिखाई प्रतिभा
इस एग्जीबिशन की सबसे खास बात थी इसकी केजी टू पीजी थीम। इसमें साढ़े तीन साल के बच्चों से लेकर 50 साल की उम्र के कलाकारों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने फूलों की खूबसूरती, प्रकृति का सौंदर्य को केनवास पर उतारा। इसमें सबसे खास पेंटिंग थी १३ साल की अवनी कनोदिया की। अवनी ने ब्लैक शीट पर एक केटली और उसके पास एक लैम्प बनाया था जिसकी शेडिंग चारकोल से की गई थी। अवनी ने अपनी पेंटिंग में चारकोल का प्रयोग बेहद खूबसुरती के साथ किया।

भक्त के दुख में विलीन बुद्ध का चित्रण
आर्टिस्ट राजश्री परिहार की पेंटिंग में पोपिंग आर्ट का प्रयोग कर भगवान बुद्ध का भक्तों के साथ गहरा संबध दिखाया गया है। पेंटिंग में भक्त के दुख को अपना कर बुद्ध के आंसू और दुख बांटने के बाद भक्त के शांत स्वभाव का बेहतरीन चित्रण किया। आर्टिस्ट दिप्ती ने अपनी कॉफी पेटिंग में प्रकृति से बुद्ध यानि मनुष्य के निर्माण को बताया। वहीं आर्टिस्ट भाग्यश्री मालवीया ने अपने पेंटिंग में स्वर्ण आभूषण पहने और हाथ में स्वर्ण सिक्कों के घड़े को लिए लक्ष्मी के काले स्वरूप को अमावस्या के रूप में दिखाया गया। सुरभि मालवीया ने एक्रीलिक रंगों का प्रयोग कर बोल्ड पेंटिंग में दो प्रेमी युगल को कृष्ण और राधा के स्वरू प में दिखाया।

60 शेड्स का प्रयोग कर दिखाई मंडाला आर्ट की खूबसुरती
आर्टिस्ट अपर्णा नागर की पेंङ्क्षटग में मंडाला आर्ट की खूबसुरती को दिखाया गया। उन्होने अलग-अलग रंगो के 60 से ज्यादा शेड्स का इस्तेमाल करके शेर की कलाकृति प्रदर्शित की है। शेर के फर में शेड्स का अद्भुत प्रयोग देखने को मिला। मंडाला आर्ट पुराने स्कल्पचर से संबंधित है और शेडस का प्रयोग देखने को अधिक मिलता है।

प्रदर्शनी में स्क्रिपचुअल्स मार्डन आर्ट, फैशन आर्ट, बोल्ड आर्ट, पोट्र्रेट को कलाकारों ने प्रदर्शित की। प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्तर के चित्रकार हरेन्द्र शाह ने बच्चों को एब्सट्रेक्ट पेंटिंग का डेमो दिया। उद्घाटन चित्रकार शुभा वैद्य द्वारा किया। शुभा वैद्य ने बच्चों की पेंटिंग को देखते हुए चित्रकला विषय और बारिकियों के बारे मे सवाल किए साथ ही कला में बेहतर बनाने के टिप्स भी दिए।