20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के मूसा को इंदौर ने लौटाई ‘मुस्कान’, मेहमान नवाजी के कायल हुए परिजन

डॉक्टर्स की बदौलत पाक से आए बच्चे की हुई सफल क्लेप्ट रिपेयर सर्जरी

2 min read
Google source verification
musa

पाकिस्तान के मूसा को इंदौर ने लौटाई ‘मुस्कान’, मेहमान नवाजी के कायल हुए परिजन

इंदौर. पाकिस्तान का 16 महीने का मूसा अब इंदौर की बदौलत खुलकर हंस सकेगा। सीएचएल अस्पताल के डॉक्टर्स ने बच्चे की क्लेप्ट रिपेयर सर्जरी की, जिससे बच्चे के होंठ अपने मूल स्वरूप में आ गए। मूसा के पिता कामरान ने इंदौर की मेहमान नवाजी से खुश होकर कहा कि अब हमारा इंदौर को छोडक़र जाने का मन ही नहीं हो रहा। रावलपिंडी के कामरान मलिक ने कहा कि मूसा के होंठ में जन्म से ही डिफेक्ट था। मूसा ६ माह का था तो पाकिस्तान में दो ऑपरेशन हुए, पर मामला और ज्यादा बिगड़ गया। डेंटल बोन मुंह के सामने तक आने लगी। दूसरे डॉक्टर्स को दिखाया तो अधिकांश बोलने लगे कि अब 8 साल का होने पर ही ऑपरेशन होगा।

भारत की मोहब्बत के कायल हुए कामरान

मूसा के पिता कामरान बताते हैं कि भारत में हमें हर तरफ सिर्फ मोहब्बत और मोहब्बत ही मिली है। दिल्ली से ट्रेन से आ रहे थे तो रास्ते में एक पार्षद ने इंदौर में फोन कर मदद की व्यवस्था की। यहां उज्जैन के कुतुबुद्दीन ने हमारा ध्यान रखा। रोज घर का बना खाना खिलाया। ऐसा महसूस होता है कि सभी अपने ही हैं। हमने तो इंदौर का नाम ही पहली बार सुना था। अब दिल नहीं करता कि यहां से चले जाएं।

अमरीका और भारत में ही सर्जरी संभव

वेल्डिंग का काम करने वाले कामरान ने बताया कि दुबई, ब्रिटेन और इसके साथ ही अन्य कई शहरों में भी हमने तलाश की। सर्च करने पर पता चला इस तरह के ऑपरेशन अमरीका या भारत में ही होते हैं। पैसे नहीं होने के बावजूद इंदौर के अस्पताल में फोन कर डॉ. जयदीपसिंह चौहान से संपर्क हुआ। यहां पहली सर्जरी गत अप्रैल में व दूसरी जून के इसी हफ्ते में हुई। डॉ. जयदीप ने बताया, स्माइल ट्रेन इंडिया व सीएचएल अपोलो हॉस्पिटल की मदद से नि:शुल्क ऑपरेशन हुआ।