प्रेसबिटेरियन चर्च मसीही मंदिर में दुख भोग सप्ताह एवं पुनरुत्थान पर्व के अंतर्गत रविवार को ॓खजूर के रविवार ॔ की आराधना हुई।
प्रेसबिटेरियन चर्च मसीही मंदिर में दुख भोग सप्ताह एवं पुनरुत्थान पर्व के अंतर्गत रविवार को ॓खजूर के रविवार ॔ की आराधना हुई। पास्टर ओलिवर अल्फ्रेड द्वारा बाइबल संदेश में बताया गया कि क्रूस पर चढ़ाए जाने के पूर्व जब यीशु मसीह गधे के बच्चे पर बैठकर यरूशलेम में प्रवेश कर रहे थे तब लोगों ने होसन्ना, दाऊद के राजा की जय नारे लगाते हुए उनके मार्ग में अपने कपड़े तथा खजूर की डालिया बिछाकर प्रभु यीशु मसीह का स्वागत किया था।