MYHV : नवजात की लाश छोड़ भागे माता-पिता

पुलिस के मुताबिक, बेटमा के सिविल हॉस्पिटल में इलाजरत संगीता पति पर्वत सिंह व उसके नवजात शिशु को बेहतर इलाज के लिए 11 जुलाई को एमवाय रैफर किया गया था। 

less than 1 minute read
Jul 13, 2016
MYH

इंदौर. धार जिले से बच्चे का इलाज करवाने एमवाय पहुंचे माता-पिता मंगलवार को अपने नवजात बच्चे की मौत हो जाने के बाद गायब हो गए। संयोगितागंज पुलिस को इस मामले की सूचना हॉस्पिटल प्रबंधन ने दी थी।

पुलिस के मुताबिक, बेटमा के सिविल हॉस्पिटल में इलाजरत संगीता पति पर्वत सिंह व उसके नवजात शिशु को बेहतर इलाज के लिए 11 जुलाई को एमवाय रैफर किया गया था।

मंगलवार रात दो दिनी बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रबंधन कागजी कार्रवाई कर बच्चे के शव को परिजनों को सौंपना चाहता था। लेकिन इसके पहले ही उसके माता-पिता वहां से बिना बताए कहीं चले गए। पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर उसे मच्र्यूरी में सुरक्षित रखवाया है। अब पुलिस बच्चे के लापरवाह माता-पिता की तलाश कर रही है।
Published on:
13 Jul 2016 07:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर