30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

300 ने दिया मंच से बिना संकोच परिचय, 30 के रिश्ते तय

- देवांग कोष्टी समाज के महाकुंभ का समापन

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Sep 30, 2018

parichay sammelan koshti samaj

300 ने दिया मंच से बिना संकोच परिचय, 30 के रिश्ते तय

इंदौर। श्री कोष्टी समाज के महाकुंभ में रविवार को मंच से ३०० से अधिक युवक-युवती ने खुलकर अपने भावी जीवन साथी के बारे में अपना पसंद बताई। रात तक अभा परिचय सम्मेलन में ३० से अधिक रिश्तों पर मोहर लगने की सूचना थी। विधायक रमेश मेंदोला ने सम्मलेन की परिचय पुस्तिका का लोकार्पण कर देशभर से आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
महाकुंभ में पारित प्रस्तावों में समाज के युवाओं को रोजगार एवं व्यवसाय से जोडऩे, कुरीतियों के उन्मूलन की दिशा में सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन आयोजित करने, शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार के लिए समाज स्तर पर प्रयास करने और बुनकर भाईयों की आवाज बुलंद करने के लिए शक्तिशाली समाज की स्थापना जैसे मुद्दे शामिल हैं। ये सभी प्रस्ताव संबंधित सरकारी विभागों को भी भेजने का निर्णय लिया। समाज के राष्ट्रीय महाकुंभ का समापन आज शाम देवांग मठ कर्नाटक के महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद पुरी महाराज के सान्निध्य में इस संकल्प के साथ हुआ कि समाज के सभी बंधु आगामी विधानसभा चुनावों में समाज के उस प्रत्याशी का भरपूर समर्थन करेंगे। जिसे प्रमुख राजनीतिक दल अपना प्रत्याशी घोषित करेंगे। चाहे वह किसी भी दल से हो। सम्मेलन में चार सामाजिक प्रस्ताव भी पारित किए गए। आज भी देशभर से आए समाज के प्रतिनिधियों ने राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही समाज की उपेक्षा और अनदेखी पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। समाज के प्रदेशाध्यक्ष कल्याण देवांग, कार्यक्रम संयोजक राजेश सिद्ध व युवा इकाई अध्यक्ष जितेंद्र कौल, गगन बाकडिय़ा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद पुरी महाराज ने कहा कि देवांग समाज एक स्वाभिमानी और मेहनतकश समाज है जिसकी उपेक्षा नहीं की जाना चाहिए। जो राजनीतिक दल केवल वोट बैंक के रूप में समाज का इस्तेमाल करते हैं उन्हें समझ लेना चाहिए कि अब यह समाज जागरूक हो गया है। उन्होंने संकेत दिए कि जबलपुर में अगले माह होने वाले वृहद सम्मेलन में इस मामले पर बड़ा निर्णय लिया जाएगा। प्रारंभ में आयोजन समिति की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण बरोड़े, आंध्रप्रदेश देवांग समाज के अध्यक्ष एम रायडू, कर्नाटक देवांग कोष्टी समाज के अध्यक्ष गिरीअप्पा, मण्प्रण् समाज के अध्यक्ष कल्याण देवांग एवं अन्य पदाधिकारियों ने महामंडलेश्वरजी तथा देश के 22 राज्यों से आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया। संचालन मनीष देवांग ने किया। इस अवसर पर सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।