13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसान नहीं है मालगंज व नृसिंह बाजार चौराहे से गुजरना

शहर में निर्माण कार्यों के चलते नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने हटा लिए हैं ट्रैफिक सिग्नल, आपस में भिड़ रहे वाहन चालक

2 min read
Google source verification
Narsingh Bazar

आसान नहीं है मालगंज व नृसिंह बाजार चौराहे से गुजरना

इंदौर. जवाहर मार्ग के मालगंज और नृसिंह बाजार चौराहे से सुरक्षित निकलना इन दिनों काफी मुश्किल का काम हो गया है। दोनों चौराहों पर सिग्नल नहीं हैं। सिग्नल की व्यवस्था करने वाली पुलिस और नगर निगम के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। कुल मिलाकर इसमें फजीहत यहां से गुजरने वाले लोगों की हो रही है। दिन में कई बार यहां वाहन गुत्थमगुत्था होते हैं। कई बार विवाद की स्थिति बनती है और लोगों में मारपीट भी हो जाती है, लेकिन जिम्मेदारों को लोगों की परेशानी से कोई लेनादेना नहीं है।
जवाहर मार्ग व्यस्तम रोड है। इस मार्ग पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती है। ऊपर से मालगंज और नृसिंह बाजार चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं। मालगंज पर रोड निर्माण के दौरान 3 सिग्नल हटा दिए थे, एक सिग्नल बचा है वह भी बंद रहता है। नृसिंह बाजार चौराहे से निगम और पुलिस की टीम सिग्नल निकालकर ले गई थी।
दोनों चौराहों पर सिग्नल न होने से वाहन भिड़ते रहते हैं। इस मार्ग में जब-तब जाम की स्थिति बनती रहती है। एेसी स्थिति में वाहन चालकों में आपसी विवाद भी हो जाता है। ट्रैफिक सिग्नल लगाने में न तो ट्रैफिक पुलिस रुचि ले रही है और न ही नगर निगम। दोनों चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात भी रहते हैं, लेकिन अधिकांश समय ट्रैफिक संभालने के बजाय साइड में खड़े रहते हैं अथवा उनका काम कुछ वाहन चालकों को रोककर उनके कागजात चेक करने तक ही सीमित होता है।
डीएसपी आरपी चौबे ने बताया कि मालगंज पर रोड का काम चल रहा है, इसीलिए सिग्नल नहीं लग पा रहे हैं। नृसिंह बाजार के सिग्नल नगर निगम ने निकाले हैं। दोनों चौराहों पर सिग्नल लगाने के प्रयास कर रहे हैं। वहीं इस मामले में निगम के यातायात प्रभारी दिलीप शर्मा ने कहा, दोनों चौराहों पर जल्द सिग्नल लगवा देंगे।