28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंतजलि के सारे रास्ते साफ, बाबा रामदेव शुरू करेंगे बड़ा प्लांट

इंटरनेशनल ब्रांड को मिलेगी कड़ी टक्कर, मप्र में 40 एकड़ जमीन पर आकार ले रहा प्रोजेक्ट, 500 करोड़ का होगा निवेश, नूडल्स, आटा व बिस्टिक का उत्पादन होगा

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Jan 25, 2018

patanjali plant

- एकेवीएन ने जारी की बिल्डिंग परमिशन व विकास अनुमति

इंदौर. बहुचर्चित बाबा रामदेव प्रवर्तक पतंजलि आर्युवेद को बिल्डिंग परमिशन जारी कर दी गई है। कंपनी अब प्लांट का निर्माण शुरू कर देगी। एकेवीएन द्वारा जारी की गई परमिशन के अनुसार कंपनी पूरे प्लांट में १८ ब्लॉक बनाएं जाएंगे, जिनमें नूडल्स, आटा व बिस्टिक का उत्पादन होगा। मालूम हो कि पंतजलि आर्युवेद ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश सरकार से पीथमपुर में लगभग ५०० करोड़ के निवेश का करार किया है।

एकेवीएन द्वारा कंपनी को पीथमपुर फेज थ्री में तीन अलग-अलग प्लॉट लीज पर आवंटित किए गए हैं। इनका क्षेत्रफल ४० एकड़ है। कंपनी द्वारा जमीन का अधिपत्य लेकर सुरक्षा दीवार बनाने का काम किया जा रहा है। पिछले दिनों कंपनी ने फैक्ट्री आउट के आधार पर एकेवीएन से बिल्डिंग परमिशन मांगी थी। विभाग ने पंतजलि को एक एफएआर के साथ अधिकतम ३० प्रतिशत ग्राउंड कवरेज की अनुमति दी है। जानकारी के अनुसार कंपनी अब फैक्ट्री का निर्माण शुरू करेगी, जिसमें मशीनरी व प्लांट लगाएं जाएंगे। इसके लिए आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे हैं।

एकेवीएन एमडी कुमार पुरुषोत्तम के अनुसार जर्मन फर्नीचर कंपनी हैटिच को भी एकेवीएन ने बिल्डिंग परमिशन जारी कर दी है। जल्द ही कंपनी निर्माण शुरू कर देगी। इसी तरह कुछ अन्य कंपनियों द्वारा भी काम शुरू किया जाएगा।

फूड प्रोसेसिंग का काम होगा
पतंजलि आर्युवेद द्वारा पीथमपुर में फुड प्रोसेसिंग का काम किया जाएगा। इसके लिए मालवा-निमाड़ की प्रमुख उपज गेहूं का उपयोग करते हुए आटा व इससे बनने वाले उत्पाद बनाएं जाएंगे। बताया जा रहा है, बिस्टिक व नूडल्स के साथ ही अन्य ब्रेड का उत्पाादन भी किया जाएगा।

एेसे बनेगा प्रोजेक्ट
- १५ प्रोडक्शन ब्लॉक बनाएं जा रहे हैं।

- इन ब्लाक्स के बीच १३ ओपन एरिया होंगे।
- प्लांट में पार्र्किंग, लोडिंग व अनलोडिंग की व्यवस्था भी रहेगी।

- गेहूं खरीदी के लिए गोदाम रहेगा।
- यहां पर मल्टी ग्रेन, आटा, नूडल्स, दलिया मिक्स का प्लांट बनाया जाएगा।

- बिस्किट व नूडल्स उत्पादक प्लांट भी रहेंगे।