इंदौर

अब एमपी में बने ‘लड़ाकू ड्रोन’ बढ़ाएंगे सेना की ताकत, दुश्मनों को चटाएंगे धूल!

Fighter drones: मध्यप्रदेश की कंपनी पाथ इंडिया और IIT कानपुर के स्टार्टअप ने मिलकर महू में लड़ाकू ड्रोन बनाना शुरू किया है। ये पूरी तरह मेड इन इंडिया और AI आधारित होंगे।

less than 1 minute read
May 23, 2025

Fighter drones: मध्य प्रदेश के महू में बने लड़ाकू ड्रोन अब दुश्मन को धूल चटाएंगे। भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाएंगे। सेना के लिए अब महू में लड़ाकू ड्रोन तैयार होंगे। छावनी की पहचान रखने वाले महू में अब हथियार भी बनेंगे। कानपुर आइआइटी (IIT Kanpur) की स्टार्टअप कंपनी वीयू डायनामिक के साथ महू की पाथ इंडिया लिमिटेड ने हाथ मिलाया है।

अगले माह ड्रोन निर्माण शुरू होगा। एक टीम महू में इसका प्लांट तैयार कर रही है। पाथ इंडिया के डायरेक्टर निपुण अग्रवाल ने बताया, एडवांस टेक्नोलॉजी से हम महू में ही ड्रोन बनाएंगे। 4 लाख से 2.5 करोड़ रुपए तक के तरह के लड़ाकू ड्रोन बनाएंगे। पहले 100 ड्रोन सेना को देंगे।

मेड इन इंडिया ड्रोन्स

ड्रोन के सभी पार्ट्स मेड इन इंडिया होंगे। अग्रवाल ने बताया, 6 प्रकार के ड्रोन का निर्माण पहली बार हो रहा है। सेना के कैंप में इसका ट्रायल चल रहा है। इससे पहले रूस, यूक्रेन समेत अन्य देशों से ड्रोन या पार्ट्स खरीदे जाते थे। अब महू में पूरी तरह स्वदेशी पार्ट्स से ड्रोन बनेंगे। सभी ड्रोन एआइ और मानव रहित (अनमैन्ड एरियल वीकल) होंगे। इन्हें सॉफ्टवेयर सिस्टम से नियंत्रित किया जा सकेगा।

Published on:
23 May 2025 10:04 am
Also Read
View All

अगली खबर