
आज के दौर में बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाएं
इंदौर। परिचय सम्मेलन केवल युवक-युवती के संपर्क या मिलन के लिए नहीं, बल्कि परिवार और समाज की प्रतिष्ठा के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज के दौर में बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाने की जरूरत है। परिचय सम्मेलन जैसे आयोजन सामाजिक क्रांति के प्रतीक है।
मंगलवार को मप्र पाटीदार समाज के पूर्व प्रांताध्यक्ष शांतिलाल गामी ने राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर पाटीदार समाज इंदौर महानगर की मेजबानी में आयोजित परिचय सम्मेलन के शुभारंभ सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उक्त विचार व्यक्त किए। प्रदेश पाटीदार समाज के प्रांतीय प्रतिनिधि मनोहर पाटीदार, समाज की नगर इकाई के अध्यक्ष महादेव पाटीदार, संतोष पाटीदार, महामंत्री महादेव पाटीदार, रवि पाटीदार आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सम्मेलन में 200 से अधिक युवक-युवती प्रत्याशियों ने खुले मंच पर आकर अपनी पसंद बताई और अपने बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रत्याशियों के पालक एवं अभिभावक भी मंच पर आमंत्रित किए गए थे। आयोजन समिति के विवेक पाटीदार ने बताया कि परिचय के बाद से ही पसंदीदा प्रत्याशियों के पालकों के बीच मंत्रणा का दौर शुरू हो गया है और उम्मीद है कि इस सम्मेलन से 50 से अधिक रिश्ते तय हो जाएंगे। इस अवसर पर पाटीदार समाज इंदौर के संयोजक मनोहर पाटीदार, विनोद पाटीदार, दुर्गा पाटीदार एवं सुशील पाटीदार सहित बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। अंत में आभार माना विवेक पाटीदार ने। इस अवसर पर सभी समाजबंधुओं ने जूठन नहीं छोडऩे, पॉलिथिन का प्रयोग नहीं करने और दहेज मुक्त विवाह के साथ ही बेटी बचाओ . बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक सरोकार में सक्रिय सहयोग देने का संकल्प भी व्यक्त किया।
Published on:
14 Nov 2018 04:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
