
पत्रिका कॉरपोरेट टूर्नामेंट : रोमांच से भरे रहे तीनों मुकाबले
इंदौर. ओमेक्स प्रजेंट्स पत्रिका कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत रविवार से हो गई। बायपास स्थित ओमेक्स वन के मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन चौकों-छक्कों की बरसात हुई। पहले दिन तीन मैच खेले गए। इनमें वल्र्ड पे, रुचि सोया और कैपिटल वाया ने जीत हासिल की। टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर ओमेक्स ग्रुप के इंदौर मार्केटिंग हेड अनूप अग्रवाल, पत्रिका ग्रुप इंदौर-भोपाल जोनल हेड आरआर गोयल, जोनल मार्केटिंग हेड एमपी अमित रॉय, यूनिट हेड एडमिन विजय जैन, इंदौर मार्केटिंग हेड अभिषेक शास्त्री सहित पत्रिका टीम मौजूद रही।
टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक ओमेक्स गु्रप हैं और स्पोट्र्स पार्टनर महावीर स्पोट्र्स हैं। वल्र्ड पे के मयंक (62*), रुचि सोया के हरि (36) और कैपिटल वाया के कप्तान रोहित (45) मैन ऑफ द मैच रहे।
रोमांच से भरपूर रहे तीनों मुकाबले
इंदौर रविवार से पत्रिका का कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। 10-10 ओवर के इस मैच फॉर्मेट में पहले दिन खेले गए तीनों मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे। हर टीम जीत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध दिखी। 7 गेंद शेष रहते जीता वल्र्ड पे उद्घाटन मैच असमेक और वल्र्ड पे के बीच खेला गया। असमेक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 124 रन बनाए। अंकित ने 26 गेंद पर 7 छक्के और 2 चौकों की मदद से 63 रन बनाए। विक्की ने भी 4 छक्के व दो चौके की मदद से 22 बॉल पर 43 रन बनाए। जवाबी पारी में वल्र्ड पे ने भी जोरदार शुरुआत की। टीम ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 70 रन बना लिए। मयंक ने नॉटआउट रहते हुए 28 गेंद में 62 रन बनाए। इसमें 7 चौके व 4 छक्के शामिल हैं। वल्र्ड पे ने 7 गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिया। विजयी पारी के लिए मयंक को मैन ऑफ द मैच मिला।
हरि-अनिल ने रखी जीत की नींव
दूसरा मैच रुचि सोया और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच खेला गया। रुचि सोया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम के हरि ने 14 बॉल में 36 रन बनाए। 50 साल के अनिल शर्मा ने भी 19 बॉल में 29 रन की शानदार पारी खेली। दोनों पारियों की बदौलत रुचि सोया ने 5 विकेट में 101 रन बनाए। इसके जवाब में बीओबी 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 97 रन ही बना पाई। कैप्टन कंवरदीप सिंह ने 21 बॉल पर 45 रन बनाए। इसमें 5 छक्के और तीन चौके लगाए। मैन ऑफ द मैच रुचि सोया के हरि को दिया गया।
तीसरा मैच लाइफ केयर ग्रुप व कैपिटल वाया के बीच हुआ। लाइफ केयर ने टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी की। 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। इसमें महेंद्र ने 4 छक्के व दो चौकों की मदद से 23 बॉल में 43 रन बनाए। जवाब में कैपिटल वाया ने 7 बॉल शेष रहते हुए 5 विकेट खोकर लक्ष्य का हासिल कर लिया। टीम के कप्तान रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 3 छक्कों व 3 चौकों की मदद से 22 बॉल पर 45 रनों की शानदार पारी खेली।
Published on:
21 Jan 2019 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
