19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाटर प्रूफ पंडाल और ओपन गरबा स्पेस में जमकर थिरके इंदौरियंस

Indore News : पत्रिका प्रजेंट : पान बहार डांडिया महोत्सव

3 min read
Google source verification
वाटर प्रूफ पंडाल और ओपन गरबा स्पेस में जमकर थिरके इंदौरियंस

वाटर प्रूफ पंडाल और ओपन गरबा स्पेस में जमकर थिरके इंदौरियंस

इंदौर. पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के बावजूद पत्रिका प्रजेंट पान बहार डांडिया महोत्सव में शहरवासियों का क्रेज देखते ही बन रहा है। पत्रिका की पुख्ता व्यवस्थाओं को देख प्रतिभागियों का जोश दोगुना हो गया है। शनिवार को वाटर प्रूफ शेड के साथ ओपन गरबा स्पेस में भी प्रतिभागियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई। पत्रिका डांडिया महोत्सव की सुविधापूर्ण व्यवस्थाएं शहरवासियों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं। गरबा पंडाल में युवाओं के साथ बच्चे और बड़े भी खूब एंजॉय कर रहे हैं। आम जनता के लिए अलग से गरबा जोन भी बनाया गया है, जिसमें शनिवार को खासी भीड़ उमड़ी। हिन्दी, गुजराती गीतों के साथ बॉलीवुड रीमिक्स पर इंदौरियंस खूब थिरके।
शनिवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के मुख्य आतिथ्य में मां दुर्गा की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अर्चना जायसवाल, पवन जायसवाल, मप्र होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी, लाभम ग्रुप के डायरेक्टर पप्पू मंत्री और ओमेक्स ग्रुप के रीजनल मार्केटिंग हेड विनीत शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत यूनिट हेड एडमिन विजय जैन, मार्केटिंग हेड अभिषेक शास्त्री और न्यूज टुडे के संपादक लोकेंद्र सिंह चौहान ने किया। पंडित भवानी शंकर शास्त्री ने आरती के बाद स्वस्ति वाचन और शांति पाठ का आयोजन किया। संचालन पीआरओ गणेश चौधरी ने किया। आभार इवेंट हेड सरफराज पठान ने माना। डांडिया महोत्सव में अंजूश्री रिसोर्ट उदयपुर यूनिट गिफ्ट पार्टनर और जिवाया स्पा वेलनेस पार्टनर हैं।
सूफी के साथ रीमिक्स का तडक़ा
सूफी गायक कपिल पुरोहित और शिप्रा जोशी ने भजनों के साथ गीतों की जुगलबंदी से माहौल को एनर्जेटिक बना दिया। बॉलीवुड गीतों के साथ रीमिक्स और गुजराती गीतों के कॉम्बीनेशन ने डांडिया के उत्साह को नेक्स्ट लेवल पर ला दिया। एंकर चेतना मालवीय और कृष्णा मालवीय ने कार्यक्रम के बीच-बीच में फिल्मों के लोकप्रिय डॉयलॉग्स, मिमिक्री और जोक्स से प्रतिभागियों को खूब हंसाया।

गुब्बारे, चश्मे और छतरियों का क्रेज
पत्रिका डांडिया महोत्सव में प्रतिभागियों की ड्रेस आकर्षण का विशेष केंद्र रही। कोई गुब्बारों के साथ डांडिया कर रहा था तो किसी ने छतरी को एसेसरीज के रूप में उपयोग किया। युवक-युवतियों के साथ बच्चे भी दबंग स्टाइल में चश्मे लगाकर फिल्मी पोज देते दिखे। कुछ प्रतिभागी टीम इंडिया की ड्रेस में आए थे तो कुछ ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी के लुक्स रखे। अलग-अलग ड्रेस में आई युवक-युवतियों की कुछ टीमों ने दर्शकों को सबसे अधिक रोमांचित किया। इनमें गुजराती के साथ राजस्थानी, मालवी और पंजाबी ड्रेसअप में तैयार टीमों ने जलवा बिखेरा।