
no helmet no petrol from today Indore news(फोटो सोर्से: पत्रिका)
Indore News: बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को आज से पेट्रोल नहीं मिलेगा (No helmet No Petrol in Indore)। कलेक्टर के आदेश का कड़ाई से पालन होगा। इसको लेकर पेट्रोल पंप पर भी महकमा नजर रखेगा। नियम विपरीत काम करने वालों पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं। इधर, पुलिस भी अलर्ट रहेगी और पंप पर कोई विवाद करता है तो हवालात का रास्ता दिखाया जाएगा।
इंदौर में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम-2023 की धारा 163 में एक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है, इसमें अब पेट्रोल पंप संचालकों को बगैर हेलमेट पहने वाहन चालक को पेट्रोल नहीं देना है। आदेश शुक्रवार से लागू हो रहा है। आदेश का उल्लंघन करने पर पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज होगी। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना था कि पहले भी ये नियम लागू किया गया था। हमने वाहन चालकों को पेट्रोल देने से मना किया, जिस पर विवाद हुए। ऐसे में हम क्या करेंगे? इस पर एडीएम राय ने पुलिस अफसरों से कहा कि वे थानों पर पुलिस को अलर्ट रखें। ऐसी सूचना आने पर मौके पर पहुंचे और विवाद करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें।
पेट्रोल पंप पर आकस्मिक जांच करने और प्रतिबंधित आदेश का उल्लंघन होने पर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने टीम बनाई है। तहसीलवार गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व एसडीएम करेंगे तो क्षेत्र के तीन-तीन तहसीलदारों को शामिल किया गया है। तहसील के अलग-अलग क्षेत्र का दौरा कर वे जांच करेंगे। इसके अलावा खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर भी फील्ड में रहकर निगरानी रखेंगे।
कलेक्टर इंदौर द्वारा हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है। इंदौर खंडपीठ अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रितेश इनानी ने बतौर वकील याचिका दायर कर बताया कि कलेक्टर ने जो आदेश जारी किया है, वो नियमों के खिलाफ है। केंद्र सरकार ने पहले से ही मोटर व्हीकल एक्ट में दो पहिया वाहनों पर हेलमेट अनिवार्य कर रखा है। नहीं लगाने पर पुलिस चालान भी बनाती है। ऐसे में अलग से कलेक्टर का आदेश जारी करना अनुचित है। याचिका पर कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के निर्देश दिए हैं।
Published on:
01 Aug 2025 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
