20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती का रास्ता साफ

उच्च शिक्षा विभाग ने की 2371 पदों पर भर्ती की घोषणा

less than 1 minute read
Google source verification

image

manoj mehta

Feb 20, 2016

mp psc exam

mp psc exam

इंदौर .
लंबे इंतजार के बाद प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। एमपीएससी ने 2371 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की घोषणा करते हुए नियम जारी कर दिए हैं। पिछले साल 1646 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन, नियमों में बदलाव के बाद प्रक्रिया रोक दी गई। मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) जुलाई से पहले असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा कराएगा। परीक्षा के लिए आवेदन 5 मार्च से 4 अप्रैल 2016 के बीच किए जा सकेंगे।


नैट और स्लैट अनिवार्य


यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) के नए नियमों में असिस्टेंंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए नैट और स्लैट अनिवार्य किया गया है। प्रदेश में ये नियम लागू होने से पूर्व घोषित कार्यक्रम में 1646 पद भरे जाना थे। इसके लिए करीब 50 हजार आवेदन मिले, लेकिन नियमों में परिवर्तन होने के बाद पीएससी ने विज्ञापन ही र² कर दिया। डेढ़ महीने पहले शासन ने पीएससी को 2371 पदों की जानकारी भेजी थी। पदों की भर्ती के संबंध में नियम स्पष्ट नहीं होने पर शासन को पत्र लिखा।


नियम स्पष्ट होने के बाद पीएससी ने भर्ती परीक्षा की घोषणा की है। बैकलॉग के 768, पदोन्नति व सेवानिवृत्ति से रिक्त 916 व नवीन सृजित 687 पद शामिल हैं। पीएससी सचिव मनोहर दुबे ने बताया, प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष व प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।

ये भी पढ़ें

image