
Indore News : लोगों को लग रहा कटौती का करंट
इंदौर. एक तरफ गर्मी और दूसरी तरफ बिजली कटौती का करंट लोगों को लग रहा है। शहर में हो रही घोषित के साथ अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। सुबह से लेकर देर शाम और रात में कई बार बिजली का आना-जाना लगा रहता है। इस कारण गर्मी में लोग बेहाल हो रहे हैं।
गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। शहर में तपमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में गर्मी से राहत देने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कूलर, पंखे, एसी और फ्रीज का उपयोग बढ़ गया है। इन उपकरणों को चलाने के लिए लगने वाली बिजली में कटौती की जा रही है। सुबह से लेकर देर शाम और रात में कई बार बिजली के गुल होने से लोग परेशान हो रहे है। रात में तीन से चार घंटे तक बत्ती गुल रहती है, किंतु सुधार के लिए सुनवाई करने वाला कोई नहीं रहता है। ऐसे में लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो जाता और मच्छर अलग परेशान करते हैं।
इधर, गर्मी में बिजली सप्लाय समान्य बनी रहे इसके लिए पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने मेंटेनेंस शुरू कर दिया है। कंपनी के अंतर्गत आने वाले पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और मध्य शहर संभाग में मेंटेनेंस के लिए कटौती शेट्यूल घोषित किया जा रहा है। इसके अनुसार शहर में अलग-अलग दिन सुबह आधे से चार घंटे तक कटौती की जा रही है, लेकिन मुश्किल यह है कि अघोषित कटौती अलग हो रही है। इसका कोई हिसाब नहीं है। हर 10 से 15 मिनट के लिए बिजली का आना-जाना लोगों के घरों से लगा रहता है। घरों से बारबार बिजली के जाने से कई तरह की परेशानी होती है और काम भी प्रभावित होते हैं। इसको लेकर जब संबंधित बिजली जोन पर शिकायत की जाती है तो कोई न कोई तकनीकी कारण बताकर बिजली बंद होना बता दिया जाता है।
बत्ती गुल होने की आ रही 2 हजार शिकायतें
बिजली वितरण कंपनी के ऊर्जस एप, सेंट्रल कॉल सेंटर.1912 और जोनल ऑफिस पर मिलाकर रोजाना 2 हजार के आसपास बत्ती गुल होने की शिकायत आ रही है। इनका निराकरण जल्द से जल्द करने का दावा बिजली वितरण कंपनी के अफसर कर रहे है, लेकिन हकीकत यह है कि शिकायत के बाद निराकरण होने में एक से दो घंटे या फिर इससे ज्यादा समय लग जाता है।
नहीं देते कटौती की सूचना
बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने शहर के 30 जोन पर तैनात समस्त कार्यपालन यंत्रीए सहायक यंत्री और उपयंत्री को निर्देशित किया है कि घोषित कटौती का शेड्यूल क्षेत्रीय उपभोक्ता सहित जनप्रतिनिधि के वाट्स एप ग्रुप पर डालें। उनके इस निर्देश का पालन कई अफसर नहीं कर रहे हैंए क्योंकि शहर के कई क्षेत्रों में मेंटेनेंस के लिए सुबह से बत्ती गुल कर दी जाती हैए जिसकी सूचना न तो उपभोक्ताओं को मिलती और न ही जनप्रतिनिधियों को मालूम रहता है। बत्ती गुल होने पर जोन पर या फिर जिम्मेदार अफसरों को फोन लगाने पर मालूम पड़ता है कि मेंटेनेंस के चलते कटौती की गई।
डिमांड बढऩे से हो रहे फाल्ट
अफसरों का कहना है कि गर्मी बढऩे के साथ शहर में बिजली की खपत बढ़ी है। इसके चलते इंदौर जिले में रोजाना 1 करोड़ 40 लाख यूनिट बिजली की खपत हो रही है, जबकि सामान्य दिनों में 1 करोड़ 20 लाख यूनिट खपत रहती हैं। डिमांड बढऩे से लाइन और ट्रांसफॉर्मर पर फाल्ट हो रहे हैं। डिमांड के हिसाब से बिजली आपूर्ती करने के लिए फीडरों पर मेंटेनेंस भी चल रहा है जिसके कारण बिजली बंद हो रही है। शहर में मेंटेनेंस के अलावा अघोषित कटौती नहीं हो रही है, लेकिन किसी तकनीकी कारण से बिजली बारबार बंद हो सकती है। हर 10 से 15 मिनट तक बिजली क्यों बंद हो रही इसको दिखवाकर सप्लाय को सामान्य किया जाएगा।
बार-बार बत्ती गुल होने से हैं परेशान
एक तो गर्मी और ऊपर से बिजली कटौती होने से परेशान हो गए हैं। जिस समय पानी की सप्लाय होती है, उसी समय बिजली बंद कर दी जाती है। ऐसे में पानी की किल्लत अलग झेलना पड़ती है। बार.बार बत्ती गुल होने की शिकायत जोन पर करते रहते हैंए किंतु समय पर न तो सुनवाई होती और न ही स्थायी समाधान है।
- अर्चना राठौर,रहवासी, समाजवादी इंदिरा नगर
बिना सूचना के बंद कर देते हैं बिजली
बिजली कब आएगी और कब जाएगी। इसका पता ही नहीं रहता है। बिना सूचना के कभी भी बिजली बंद कर देते हैं जो कि कभी 15 से 20 मिनट के लिए बंद होती है तो कभी आधे से दो घंटे तक बत्ती गुल रहती है। गर्मी में हाल.बेहाल हो जाते हैं।
- विवेक कल्याणी, रहवासी, द्रविड़ नगर
एक से डेढ़ घंटे तक होती है कटौती
बिजली की आंख.मिचौनी दिनभर चलती रहती हैए क्योंकि कभी भी कटौती हो जाती है। एक से डेढ़ घंटे तक बिजली कटौती होती है। कई बार तो सुबह 6 बजे ही चली जाती है। इस कारण काम प्रभावित होने के साथ परेशानी होती रहती है।
- देवेंद्र वर्मा, रहवासीए लिंबोदी क्षेत्र
दिन के साथ रात में भी हो रही बत्ती गुल
बिजली कटौती से परेशान हो गए हैं। अभी तक तो दिन में बत्ती गुल होती थीए लेकिन अब तो रात में भी लाइट जाने लगी है। इस कारण घर में अंधेरा होने के साथ पंखे.कूलर न चलने से गर्मी में परेशान हो जाते हैं।
- कृष्णा पाल, रहवासी, संगम नगर
मेंटेनेंस के चलते हो रही कटौती
गर्मी में डिमांड के हिसाब से बिजली आपूर्ति करने के लिए फीडरों से जुड़ी लो टेशन और हाइ टेंशन बिजली लाइनों सहित ट्रांसफॉर्मर पर मेंटेनेंस चल रहा हैए जिसके कारण कटौती हो रही है। शहर में मेंटेनेंस के अलावा अघोषित कटौती नहीं हो रही हैए लेकिन किसी तकनीकी कारण से बिजली बारबार बंद हो सकती है। इसको दिखवाकर सप्लाय को सामान्य किया जाएगा।
- मनोज शर्मा, अधीक्षण यंत्री, बिजली वितरण कंपनी शहर वृत्त
Published on:
20 Apr 2023 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
