13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में रोड हुआ मोदी पथ

शहर में दो घंटे रहेंगे पीएम, ८ टन फूलों से होगा स्वागत

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Nov 14, 2023

इंदौर में रोड हुआ मोदी पथ

इंदौर में रोड हुआ मोदी पथ

इंदौर। चुनाव प्रचार थमने के एक दिन पहले आज शाम 5.30 बजे इंदौर में प्रधानमंत्री मोदी रोड शो करेंगे। पीएम शहर में करीब दो घंटे रहेंगे। इन दो घंटों में 45 मिनट उनका रोड शो बड़ा गणपित से राजबाडा तक रहेगा।

रोड शो के समापन पर प्रधानमंत्री मोदी राजबाडा स्थिति मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसी दौरान इंदौर जिले की 9 विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशियों से उनकी मुलाकात कराई जाएगी। मोदी की अगवानी एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे। इंदौर महानगर चुनाव प्रभारी बाबू सिंह रघुवंशी ने बताया कि पीएम मोदी के रोड शो को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी हैं। दो लेयर के बनाए रोड शो मार्ग पर 22 सेक्टर तैयार किए गए हैं। जो विधानसभावार हैं। इन्हीं सेक्टरों में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 8 टन फूलों से मोदी का स्वागत किया जाएगा। बड़ा गणपित पर भी मोदी का अभिनंदन, स्वागत किया जाएगा। पूरे मार्ग पर कार्यकर्ता जिन फूलों से स्वागत करेंगे उन्हें पहले एसपीजी सेनेटाइज करेगी और स्केन भी कराया जाएगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बताया कि मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इंदौर आएंगे। वे दोपहर 4.45 बजे इंदौर आएंगे तथा पीएम मोदी के जाने के बाद रात 9 बजे रवाना होंगे।

जेपी नड्डा, राजनाथ, पायलट भी करेंगे सभा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह 11 बजे इंदौर आकर सडक़ मार्ग से रतलाम जाएंगे। वे रतलाम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इंदौर आएंगे और यहां से वे आसपास के क्षेत्रों में सभा करने जाएंगे। वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा आसपास के शहरों में जनसभा के लिए जाएंगे। तीनों वीआईपी इंदौर एयरपोर्ट पर सुबह 11.30 से 12 बजे के बीच आना जाना करेंगे।