स्वच्छता का संदेश देने, आम इंदौरियों को जागरुक करने और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए नगर निगम ने 31 दिसंबर को शहर में 101 जगह से एक साथ एक लाख गुब्बारे उड़ाए। साथ ही स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। गुब्बारे उड़ाने का मुख्य कार्यक्रम राजबाड़ा पर हुआ। बाकी जगह पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में गुब्बारे उड़ाने की जिम्मेदारी निभाई।