14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहां झूला झूल रही हैं पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन, तस्वीरें आईं सामने

ओंकारेश्वर में दर्शन के लिए आईं थीं जशोदाबेन

2 min read
Google source verification
6.jpg

,,

इंदौर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन उनसे अलग रहती हैं। वह धार्मिक स्थलों का भी दौरा खूब करती हैं। गुरुवार को वह मध्यप्रदेश के इंदौर दौरे पर थीं। जहां एक गुजराती परिवार के घर वह रुकी थीं। लेकिन के बीजेपी नेताओं को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब जशोदाबेन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें वह झूला झूल रही हैं। मीडिया खबर आने के बाद लोगों को यह भनक लगी कि जशोदाबेन इंदौर आई हुईं थी।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन गुरुवार को कुछ समय के लिए इंदौर आईं। ओंकारेश्वर दर्शन के लिए मध्यप्रदेश आईं जशोदाबेन दोपहर में यहां आई थईं। एक परिचित के घर कुछ देर रुकने के बाद वापस वह गुजरात के लिए रवाना हुईं। जैसे ही इंदौर में उन्हें आने की सूचना दूसरे परिचितों को मिली तो वह भी उनसे मिलने पहुंचे।

जशोदाबेन 56 दुकानों के पीछए 11 बंगलों के सुनील गुजराती के घर गईं। यहां वह गुजराती परिवार के सदस्यों के साथ भोजन भी किया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि गुजराती परिवार के बीच वह कितनी आनंदित नजर आ रही हैं। वह एक झूले पर बैठी हुई हैं और परिवार की महिलाएं उन्हें झूला, झूला रही हैं। इस दौरान सभी मुस्कुरा रहे हैं। इस दौरान उन्हें खाने के लिए गुजराती व्यंजन भी परोसा गया।

पीएम मोदी की पत्नी का गुजराती परिवार ने शानदार स्वागत किया। परिवार के सदस्यों के साथ वह गुजराती व्यंजन का लुत्फ उठाते नजर आईं। जशोदाबेन पहले भी कई बार सामाजिक सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आ चुकी हैं। उनके कई पारिवारिक मित्र इंदौर में रहते हैं। जिनके घर वह समारोहों में आती हैं।

वह पिछली बार जब इंदौर दौरे पर आई थीं, तब बिजासन माता मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने यहां प्रसाद चढ़ाया था और अपने हाथों से माता को लाल चुनरी ओढ़ाया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि पहले बिजासन माता मंदिर के बारे में सुना था, अब दर्शन करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है।