
पीएम का आया फोन, और... मच गया हड़कंप
इंदौर . कल यहां बंगाली ओवर ब्रिज का लोकार्पण करने के बाद प्रेम नगर जा रहा मुख्यमंत्री का काफिला अचानक 15वीं बटालियन के सामने रुक गया। ताबड़तोड़ गाड़ी में बैठे सभी लोग बाहर कर दिए गए। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का फोन था, जिन्होंने कारम डैम को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से जानकारी मांगी। वार्ता खत्म होने के बाद सीएम के चेहरे पर तनाव देखा गया।
304 करोड़ की लागत से बन रहे कारम डैम में रिसाव होने की वजह से संकट खड़ा हो गया है। बांध टूटने की संभावनाएं बनने से नेशनल हाइवे रोक दिया गया था, वहीं आसपास के दस गांवों को भी खाली करा लिया गया है। घटना को लेकर राजनीति हलकों में भी कोहराम मचा रहा। मुख्यमंत्री ने ताबड़तोड़ जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को मौके पर भेजा, जबकि सिलावट के आका माधव राव ङ्क्षसधिया के नाम पर बने बंगाली ओवर ब्रिज का लोकार्पण था। हालांकि सिलावट तुरंत यह कार्यक्रम छोड़कर चले गए।
शाम को गृह मंत्री अमित शाह ने की थी बात
सूत्रों के मुताबिक तिरंगा यात्रा में शामिल होने इंदौर आए मुख्यमंत्री चौहान से शाम को गृह मंत्री अमित शाह ने बात की थी। उसका असर ये हुआ कि सेना की 200 जवानों की टुकडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं। उसके अलावा सेना के हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गई है। रात को बंगाली ओवर ब्रिज के लोकार्पण के बाद जब मुख्यमंत्री चौहान प्रेम नगर की गरीब बस्ती में जा रहे थे तो मरीमाता से रुस्तमजी 15वीं बटालियन के पास काफिला पहुंचा ही था कि अचानक चौहान को एक फोन आया। उसको देखते ही चौहान ने पूरा काफिला रुकवा दिया। सभी को गाड़ी में से उतरने का इशारा किया गया। ताबड़तोड़ नेता, गनमैन और चालक गाड़ी छोड़कर बाहर हो गए। चौहान ने पांच मिनट तक बात की। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन था। उन्होंने कारम डैम को लेकर बात की और स्थिति को समझने का प्रयास किया। चर्चा खत्म होने पर चौहान के चेहरे पर तनाव अलग ही नजर आ रहा था।
जांच समिति का गठन
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कारम डैम लीकेज के संबंध में विशेषज्ञों की जांच समिति का गठन कर दिया है। समिति को शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। लापरवाही पाए जाने पर दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जारी है डैम से निकासी
मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर सिलावट मौके पर पहुंचे। उनके साथ मंत्री राज्यवर्धन ङ्क्षसह दत्तीगांव भी थे। सिलावट का कहना है कि निर्माणाधीन कारम डैम में एक किनारे से सुरक्षित तरीके से पानी की निकासी की जा रही है, ताकि पानी का दबाव कम हो सके।
Published on:
13 Aug 2022 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
