
fake currency , gang busted , crime news, chennai news
इंदौर. पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे छह बदमाशों को हथियार सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने मोबाइल लूट करना भी कबूला। कुछ आरोपी ब्राउन शुगर का नशा करते थे, नशे के लिए वह मोबाइल लूटते और फिर उन्हें सस्ती दर में बेच देते थे। आरोपियों से 12 मोबाइल मिले हैं।
विजयनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश चंद्रावत पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की तैयारी में हैं। इस पर श्मशान घाट के पास घेराबंदी कर भूरा पिता मुन्नालाल निवासी उज्जैन, रोहित पिता रमेश चौहान निवासी प्रकाशचंद्र सेठी नगर, शुभम पिता गोपाल जादौन निवासी उज्जैन, अंकु पिता प्रेमराज बरवेले निवासी बड़ी भमोरी, जयेश पिता अजय पांडे निवासी विजयनगर और अंकुश पिता नंदू पटेल निवासी सेठी नगर को पकड़ा। इनसे देसी कट्टा, चार चाकू, तीन छुरे आदि बरामद हुए।
टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक, कुछ आरोपियों पर पुराने अपराध भी दर्ज हैं। जयेश के कुछ अपराधों में शामिल होने की बात पहले भी सामने आई थी लेकिन वह घर पर नहीं मिल रहा था। आरोपियों ने विजयनगर, जूनी इदौर, संयोगितागंज, एमजी रोड व बाणगंगा में मोबाइल लूटना कबूला। कुछ आरोपियों को नशे की लत है जिसके लिए वे वारदात करते और उज्जैन के साथियों की मदद से वहां सस्ते में बेच देते थे।
आइशर से 20 लाख के माल की अफरा-तफरी
आइशर से 20 लाख के मामल की अफरा-तफरी के मामले में लॉजिस्टिक व्यापारी ने थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया है। टीआइ देवेंद्र कुमार के मुताबिक, अवधेश कुमार पिता केदरानाथ पांडे निवासी नंदबाग कॉलोनी की शिकायत पर आरोपी मुकेश नायक निवासी बागली के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी ने बताया, मुकेश उनके ट्रांसपोर्ट से 50 पाउच के बैग आइशर से हैदाराबाद के लिए लेकर निकला। वहां ड्राइवर नहीं पहुंचाते हुए बैग कहीं और उतार दिए।
ट्रेवल्स संचालक के बेटे के अपहरण में पांच आरोपी गिरफ्तार
ऑस्ट्रेलिया में एमबीए कर रहे ट्रेवल्स संचालक के बेटे का अपहरण करने के मामले पलासिया पुलिस ने बुधवार रात केस दर्ज कर पांंच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पलासिया टीआई विनोद दीक्षित के मुताबिक, मोहित शर्मा निवासी रेसकोर्स रोड की शिकायत पर मोहित लोट, राजा आदि पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक आरोपी नाबालिग है। मुख्य आरोपी मोहित लोट व एक अन्य पर पूर्व के आपराधिक मामले दर्ज होने की बात भी सामने आई है। घटना 28 फरवरी की रात की है, तुकोगंज इलाके के पब में टक्कर लगने की बात पर विवाद होने के बाद आरोपियों ने साकेत नगर से मोहित शर्मा का उसकी कार में अपहरण कर लिया था। आरोप है कि महू, राऊ के साथ ही आरोपी उसे चोरल के जंगल में ले गए और मारपीट कर 2 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। बाद में उसे छोड़कर भाग गए थे। पलासिया पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने घर पर दी दबिश, मची भगदड़
40 जुआरी धराए, हजारों रुपए और 34 मोबाइल जब्त
संयोगितागंज पुलिस ने एक घर में जुआ खेलते 40 लोगों को पकड़ा। तीन भाग निकले। यहां पुलिस ने पहले भी छापा मारकर कई जुआरियों को पकड़ा था। टीआइ नरेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया, बुधवार रात कलाली मोहल्ला में एक घर में जुआ चलने की जानकारी पर दो टीम बनाकर छापा मारा गया। यहां चार गु्रप बनाकर लोग जुआ खेल रहे थे, जो पुलिस को देख इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने आकाश डेमला, मोहित छुगानी, अभिषेक नंदवानी, गिरीश खेमचंदानी, लक्की खतूरिया, तरुण खत्री, विनोद वत्यानी, सुरेंद्र गेहलोत, संजय सिंधवानी, इरफान खान, राहुल सिलावट, वसीम हुसैन, सरफराज खान, मो. अफजल, प्रदीप सिलावट, घनश्याम सोनी, इमरान खान, राजू लारिया, विपिन श्रीवास्तव, सुशील जायसवाल, अमन सेन, आसिफ मिर्जा, गणेश मालवीय, समीर अंसारी, परागसिंह, कृष्णा यादव, नीलेश पुरोहित, विशाल शर्मा, आदर्श सिलावट, शेखर राठौर, नीतीश सिलावट, इरफान खान, नमित यादव, सतीश ठाकुर, धर्मेंद्र सिलावट, कृष्णा सोनकर, अजहर अहमद, रूपेश सिकरवार, अभिनव अवस्थी, दानिश नवाज को पकड़ा। यहां से 24850 रुपए और 34 मोबाइल जब्त हुए। मकान मालिक राहुल सिलावट रुपए लेकर जुआ खिलवाता है। उसका पुराना रिकॉर्ड है। वह जुए में पहले भी पकड़ा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।
Published on:
06 Mar 2020 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
