23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साथी की शादी कराने के लिए करते थे लूट, ऐसे हुआ पर्दाफाश

तुकोगंज इलाके का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jul 12, 2019

indore

साथी की शादी कराने के लिए करते थे लूट, ऐसे हुआ पर्दाफाश

इंदौर. पता पूछने के बहाने लूट करने वाले दो लोगो को पुलिस ने पकड़ा। ये लोग नशे की लत व साथी की शादी के लिए पैसा इक_ा करने के लिए लूट करते थे। इनके साथी को कुछ समय पहले पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

टीआई तुकोगंज तहजीब काजी ने बताया, 2 जुलाई की रात 11 बजे राजेश नरगरे निवासी इंदिरा नगर को चाकू दिखाकर एक्टिवा सवार दो लोगों ने लूट लिया। राजेश की बाइक निजी कंपनी से अटैच है। वह बाइक से सवारी छोडऩे का काम करता है। घटना वाले दिन भी वह नेहरू पार्क पेट्रोल पंप के पास सवारी छोडक़र लौट रहा था। तब आरोपियों ने पता पूछने के बहाने उसे रोका। बाद में चाकू दिखाकर मोबाइल व रुपए छीन ले गए। मामले में तुकोगंज पुलिस ने असलम अली निवासी साउथ तोड़ा व नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया। दोनों इसी तरह कई वारदात कर चुके हैं। असलम का नशा करने की लत है। इसके बाद उसे नानवेज खाने का शौक है। इस दौरान एक बार उसने नाबालिग साथी को कहा कि तेरी शादी के लिए पैसा हम लूट कर इक_ा करेंगे। इसी के बाद इन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। असलम के साथी को जूनी इंदौर पुलिस करीब ३० मोबाइल के साथ पकड़ चुकी है।