इंदौर. शनिवार को देर रात पुलिस और प्रशासन की टीम ने कारोबारी और मीडिया संस्थान के मालिक जीतू सोनी के विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस कारोबारी के गीता भवन स्थित माय होम नामक होटल पर पहुंची और जांच की कार्रवाई की। इसके बाद रविवार की सुबह कारोबारी द्वारा संचालित किए जाने वाले समाचर पत्र के कार्यालय को भी सील किया और जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी से पुलिस एमआईजी थाना ने पूछताछ की। इस मामले में मीडिया से चर्चा करते हुए एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने जानकारी दी। मिश्र ने कहा समाचार पत्र के मालिक जीतू सोनी पर आईटी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर जांच की गई थी।