इंदौर

सादी वर्दी में पुलिस ने ट्रेन को घेरा, गुंडागर्दी कर रहे 50 ऑटो चालकों को दबोचा

रेलवे स्टेशन पर रेलवे मजिस्ट्रेट के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

इंदौरFeb 19, 2019 / 11:15 am

Sanjay Rajak

सादी वर्दी में पुलिस ने ट्रेन को घेरा, गुंडागर्दी कर रहे 50 ऑटो चालकों को दबोचा

इंदौर. न्यूज टुडे. आज सुबह रेलवे स्टेशन पर रेलवे मजिस्ट्रेट के निर्देश पर ऑटो चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों द्वारा यात्रियों से बदसलूकी और अभद्र व्यवहार को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। कुछ दिन पहले ही प्लेटफॉर्म नंबर चार पर ऑटो चालकों की गुंडागर्दी से परेशान होकर एक यात्री ने सोशल मीडिया पर शिकायत की थी, जिसके बाद आरपीएफ द्वारा कार्रवाई की गई थी।
जानकारी के अनुसार रेलवे मजिस्ट्रेट ने आरपीएफ-जीआरपी के २० से जवानों को सादी वर्दी में आज सुबह स्टेशन बुलवाया। इसके बाद पूरे दल के साथ अलग-अलग ग्रुप बनाकर प्लेटफॉर्म ५-६ पर पहुंचे। यहां चारों ओर से पुलिस ने प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया को घेर लिया। करीब ८ बजे प्लेटफॉर्म ६ पर ग्वालियर-इंदौर-रतलाम ट्रेन आई। जैसे ही यात्री उतरे तो प्लेटफॉर्म, ब्रिज आदि जगहों खड़े ऑटो चालकों ने यात्रियों को बैठाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। दूर से ही ऑटो वाले महिलाओं के कपड़ों के नाम और रंग लेकर अपनी सवारी बताने लगे।
ऑटो के सामने लगाई कतार

कार्रवाई के बाद सभी ऑटो चालकों को पकड़कर प्लेटफॉर्म-५ के बाहर बने सर्कुलेटिंग एरिया में लगाया गया और एक कतार में नीचे बैठाया। प्रारंभिक जानकारी लेकर सभी को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया।
भागने की कोशिश भी की

ऑटो का प्लेटफॉर्म पर जमावड़ा होते ही अलग-अलग लोकेशन पर पहले से घात लगाए खड़े दल ने धरपकड़ शुरू कर दी। इस दौरान कुछ ऑटो चालकों ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान रेलवे मजिस्ट्रेट शुक्ला जवानों को दिशा-निर्देश देते रहे। पूरी कार्रवाई में लगभग ५० ऑटो चालकों को पकड़ा गया जो अनुचित तरीके से प्लेटफॉर्म पर यात्रियों से बदलसूकी कर रहे थे।

Home / Indore / सादी वर्दी में पुलिस ने ट्रेन को घेरा, गुंडागर्दी कर रहे 50 ऑटो चालकों को दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.