scriptसिंधिया की यात्रा से भाजपा के वरिष्ठ नेता को धक्के देकर निकाला, कांग्रेस बोली- वफादारी धक्के खा रही | Police misbehaved BJP leader Govind Malu on Jan Ashirwad Yatra | Patrika News

सिंधिया की यात्रा से भाजपा के वरिष्ठ नेता को धक्के देकर निकाला, कांग्रेस बोली- वफादारी धक्के खा रही

locationइंदौरPublished: Aug 19, 2021 04:32:34 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के साथ पुलिस की धक्कामुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ…
 

jyotiraditya_scindhiya.jpg

,,

इंदौर. इंदौर में गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनआशीर्वाद यात्रा के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के साथ पुलिसकर्मियों की झड़प हो गई और पुलिसकर्मियों ने उन्हें धक्के मारकर कार्यक्रम के दौरान खदेड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भी इसे लेकर तंज कसा है। बता दें कि गोविंद मालू मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष हैं और उनकी गिनती बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में की जाती है।

malu.jpg

सिंधिया की यात्रा से बीजेपी के नेता को धक्के मारकर निकाला
पुलिसकर्मियों से बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू की झड़प का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि वो गुरुवार को सिंधिया की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान का है। इंदौर में बीजेपी कार्यालय जीपीओ से जिस वक्त केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनआशीर्वाद यात्रा निकल रही थी उसी बीच ये घटना हुई। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी किस तरह से गोविंद मालू को हाथ पकड़कर धक्का देकर खदेड़ रहे हैं इस दौरान मालू की उनकी साथ बहस भी होती दिख रही है। बता दें कि गोविंद मालू बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें संगठन में समन्वयक के तौर पर माना जाता है ऐसे में बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना भी लगभग तय नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐसा क्या बोला कि मंच छोड़कर चले गए आकाश विजयवर्गीय

https://twitter.com/INCMP/status/1428274547577430023?ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
वहीं गोविंद मालू के साथ हुई इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने एक बार ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस की तरफ से ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि इंदौर भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के साथ जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दुर्व्यवहार, पुलिस ने धक्का देकर बाहर खदेड़ा। गद्दारी पूजी जा रही है,
वफ़ादारी धक्के खा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो