इंदौर। जीआरपी इंदौर व चाइल्ड हैल्प लाइन इंदौर की सूझबूझ से ट्रेन में शराबी मां के साथ सफर कर रही १२ साल की किशोरी की जान बचाई गई। वो दोनों कहीं शादी से लौट रहे थे, रास्ते में शराब के नशे में धुत्त मां ने बेटी को चलती ट्रेन से फैंकने का प्रयास किया था।