19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराबी मां ने बच्ची को चलती ट्रेन से फेंकना चाहा, पुलिस ने बचाया 

ट्रेन जब देवास-शाजापुर के बीच से गुजर रही थी तभी नशे में धुत्त मंजू ने सपना को बेवजह पीटा व चलती ट्रेन से फैंकने की कोशिश की थी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Apr 30, 2016

train

train


इंदौर। जीआरपी इंदौर व चाइल्ड हैल्प लाइन इंदौर की सूझबूझ से ट्रेन में शराबी मां के साथ सफर कर रही १२ साल की किशोरी की जान बचाई गई। वो दोनों कहीं शादी से लौट रहे थे, रास्ते में शराब के नशे में धुत्त मां ने बेटी को चलती ट्रेन से फैंकने का प्रयास किया था।

जीआरपी पुलिस के अनुसार ये घटना देररात से आज सुबह के बीच भोपाल की तरफ से आ रही एक ट्रेन में हुई। रामगंज मंडी राजस्थान की रहने वाली मंजू नामक महिला अपनी बेटी सपना (१२) के साथ भोपाल में किसी रिश्तेदार की शादी मे शामिल होकर राजस्थान जा रही थी। वहां किसी ने मंजू को जमकर शराब पिला दी थी।

ट्रेन जब देवास-शाजापुर के बीच से गुजर रही थी तभी नशे में धुत्त मंजू ने सपना को बेवजह पीटा व चलती ट्रेन से फैंकने की कोशिश की थी। इस दौरान ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों ने समझाने की कोशिश की लेकिन मंजू नहीं मानी तो लोगों ने चाइल्ड हैल्प लाइन शाजापुर को संपर्क किया।

वहां जब किसी ने भी फोन नहीं उठाया तो लोगों ने इंदौर सेंटर पर फोन कर घटना की सूचना दी थी। खबर मिलते ही स्थानीय वॉलेंटियर इंदौर के जीआरपी थाने पर पहुंचे तब ट्रेन में मौजूद जीआरपी के पुलिस कर्मियों का मदद से उस मासूम की जान बचाई जा सकी। दोनो को इंदौर लाया गया है। यहां मंजू के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सपना द्वारा बताए गए फोन नंबरों पर संपर्क कर पुलिस ने उसके रिश्तेदारों को बुलवाया है।