14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्पात मचाने वालों पर नजर रखेगी पीसीआर, 24 घंटे होगी पेट्रोलिंग

देररात पुलिस चेकिंग में बदमाशों की धरपकड़ जारी, धारदार हथियार जब्त  

less than 1 minute read
Google source verification
उत्पात मचाने वालों पर नजर रखेगी पीसीआर, 24 घंटे होगी पेट्रोलिंग

उत्पात मचाने वालों पर नजर रखेगी पीसीआर, 24 घंटे होगी पेट्रोलिंग

INDORE राजेंद्र नगर के स्कीम 103 में युवक पर चाकू से हमले के बाद बदमाशों ने दुकान में तोडफ़ोड़ कर उत्पात मचाया था। वारदात से दहशत फैलने के बाद अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी है। बदमाशों के पकड़े जाने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर उत्पात मचाने वालों पर नजर रखने के लिए पीसीआर पेट्रोलिंग पर लगाई है। वहीं पश्चिम इंदौर में सभी थानों में चल रहे विशेष चेङ्क्षकग अभियान में बदमाशों की धरपकड़ जारी है।

एएसपी मनीष खत्री के मुताबिक राजेंद्र नगर क्षेत्र के केसरबाग रोड, केसरबाग ब्रिज, 103 स्कीम की कॉलोनियां, नालंदा परिसर, आनंद विहार, नेमा नगर, गोया नगर और गड़बड़ी मल्टी पर विशेष निगरानी रखने के लिए पीसीआर नंबर 2 का गठन किया है। इस रूट चार्ट पर थाने का बल 24 घंटे पीसीआर से निगरानी रखेगा। खासतौर पर शाम के वक्त स्टाफ पेट्रोलिंग करेगा। पीसीआर का फायदा पुलिस को मिलेगा। कहीं पर अपराध होने पर बेहद कम समय पर पीसीआर घटनास्थल पर पहुंच सकेगी। वहीं मुखबिर से मिली सूचना पर भी कार्रवाई करने में आसानी होगी। वहीं इस घटना के बाद से चंदन नगर थाना पुलिस ने विशेष चेकिंग की है। जिसमें आरोपी शादाब मुंशी 22 निवासी चंदूवाला रोड, फिरोज शाह 22 निवासी बल्ला कॉलोनी खजराना की तलाशी में टीम ने धारदार चाकू बरामद किए है। दोनों के खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की है।