इंदौर

मुस्लिम महिला को दी यातना: तीन तलाक बोलकर दूसरी पत्नी को पीटा तो पुलिस ने लिया एक्शन

दूसरी शादी करने वाले पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया

less than 1 minute read
Feb 26, 2022
मुस्लिम महिला को दी यातना: तीन तलाक बोलकर दूसरी पत्नी को पीटा तो पुलिस ने लिया एक्शन

इंदौर. शादी के एक साल बाद पति व ससुराल के अन्य लोगों ने दहेज के लिए युवती को परेशान करना शुरू किया। बाद में मारपीट कर पति ने तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। परेशान युवती शिकातय लेकर पुलिस के पास पहुंची तो एक्शन लेते हुए तत्काल केस दर्ज कर लिया गया और अब आगे कार्रवाई की जा रही है।

जूनी इंदौर टीआइ अभय नेमा के मुताबिक, युवती की शिकायत पर उसके पति फरहान व ससुराल पक्ष की दो महिलाओं के खिलाफ दहेज प्रताडऩा व मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। फरहान की यह दूसरी शादी थी। जनवरी 2021 में दोनों की शादी हुई थी। दोनों परिवार पहले से आपस में परिचित थे जिसके कारण सभी ने शादी को लेकर रजामंदी दी थी। आरोपी मैकेनिकल वर्कशॉप का संचालन करता है। आरोपी की पहली पत्नी ने शादी के दौरान हंगामा भी किया था। बताते है कि शादी के एक महीने बाद ही पति ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया था। परिवार के लोग भी उसका साथ दे रहे थे। पिछले दिनों युवती के साथ मारपीट की और तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। युवती जब पुलिस के पास पहुंची थी तो उसके शरीर पर चोट के निशान साफ नजर आ रहे थे।
शिक्षक व इंजीनियर भी दे चुके तीन तलाक
तीन तलाक से संबंधित कई मामले हाल ही में सामने आए है। सदरबाजार पुलिस ने इसके पहले उज्जैन में पदस्थ शिक्षक के खिलाफ ऐसा ही केस दर्ज किया था। एक मामला खजराना थाने में आया जिसमें साफ्टवेयर इंजीनियर पति ने पत्नी को परेशान करने के बाद तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया था।

Published on:
26 Feb 2022 07:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर