
उपकरणो की बना रहे लिस्ट, डीजीपी देकर गए है पुलिस को ढ़ाई करोड़ रुपए
इंदौर. शहर में अपराधो की समीक्षा के लिए आए डीजीपी ने ट्रैफिक पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए ढ़ाई करोड़ रुपए दिए है। इनसे पुलिस कई आधुनिक व उपयोगी उपकरणो को खरीदने की योजना बना रही है। पुलिस का दावा है कि पहले से मौजूद उपकरणो का भी बेहतर प्रयोग पुलिस करती रहेगी।
डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के पास कई आधुनिक उपकरण मौजूद है। इसी कड़ी में कुछ और उपकरणो को खरीदा जाएगा। इनमें उपकरणो से लैस कार को खरीदने का प्रस्ताव भी पुलिस मुख्यालय को भेजा जाएगा। इस कार में स्पीड रडार गन, ब्रीथ एनॉलाइजर, चौराहे की तकनीकी स्थिति व दूरी नापने के यंत्र रहेंगे। ३१ दिसंबर को ये कार एक निजी कंपनी यातायात के सर्वे के लिए इंदौर लेकर आई थी। इस कार की मदद से कही पर भी कार्रवाई की जा सकती है वही किसी चौराहे पर तकनीकी खामी को भी पकड़ा जा सकता है। इसके अलावा ड्रोन व बॉडी वार्म कैमरे भी खरीदे जाएगे। कोशिश रहेंगी कि सभी थानो को एक बॉडी वार्म कैमरा दिया जाए ताकि प्रमुख चौराहे पर चेकिंग पाइंट पर पुलिसकर्मी उसका इस्तेमाल करे। इससे चेकिंग में होने वाले विवाद के समय वस्तुस्थिति पता करने में मदद मिलेगी। ड्रोन कैमरे की मदद से त्यौंहारों, बड़े आयोजन के समय नजर रखने में मदद मिलेगी। पुलिस ध्वनि प्रदूषण के लिए डेसीबल मीटर भी खरीदेंगी। इसका इस्तेमाल उन जगहों पर होगा जहां लाउड स्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग में नियमों का उल्लघंन होता है। फिर पुलिस जो कार्रवाई करेंगी उसमें मशीन से मिली ध्वनि प्रदूषण की मात्रा के दस्तावेज भी केस के साथ लगा सकेंगी। पुलिस कुछ पोर्टेबल रेड लाइट भी खरीद रही है। शहर में अभी भी कई चौराहों पर ट्रैफिक सिग्रल नहीं है। किसी बड़े आयोजन, वीआईपी के दौरे या अन्य किसी जरूरत के समय इस उपकरण को चौराहे पर लगाकर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है। टाइम सेट कर देने पर ये ट्रैफिक सिग्रल की तरह काम करता है। गौरतबल है कि कुछ दिन पहले अपराधो की समीक्षा करने आए डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला ने इंदौर जोन के लिए ट्रैफिक उपकरण खरीदने के लिए ढ़ाई करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इसी के चलते पुलिस उपकरणो का प्रस्ताव बनाकर पुलिस मुख्यालय को भेज रहा है।
ये खरीदेंगी पुलिस
- उपकरणो से लैस कार जिसमें स्पीड रडार गन, ब्रीथ एनॉलाइजर, चौराहे की तकनीकी स्थिति पता करने के उपकरण रहेगे।
- ब्रीथ एनॉलाइजर
- बॉडी वार्म कैमरे
- ड्रोन कैमरे
- पोर्टेबल रेड लाइट
- डेसीबल मीटर (ध्वनि प्रदूषण की जांच के लिए)
- बुलेट पू्रफ जैकेट
Published on:
25 Feb 2018 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
