
VIRAL VIDEO : पुलिसवाले ने थाने में महिलाओं को दी गंदी-गंदी गालियां, आप सुन भी नहीं पाएंगे, एसपी ने किया लाइन अटैच
इंदौर. इंदौर पुलिस की कारस्तानी सामने आई है। पुलिसकर्मी ने महिलाओं से बात करते हुए सभ्यता की सभी सीमाएं लांघ दी। शहर के पलासिया थाने पर एएसआई ( ASI ) का ढाई मिनट का वीडियो सोशल मीडिया ( Social media ) पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में एएसआई मिश्रा इतने अपशब्द इस्तेमाल कर रहे हैं, कि सभ्य लोग सुन भी नहीं पाएंगे। एएसआई दो लोगों से थाने के अंदर मारपीट कर रहे हैं। इसके साथ ही महिलाएं जब उन्हें अपनी फरियाद सुना रही हैं तो उनके सामने उनके परिवार के लोगों को गालियां बक रहे हैं।
पुुलिस अफसरों के निर्देश पर थानों में वेलकम डेस्क बना तो दी गई है, लेकिन यहां आपकी फरियाद सीधे मुंह सुन ली जाएगी इसकी अपेक्षा मत कीजिएगा। जी हां, शहर के पलासिया थाने की वेलकम डेस्क का एक वीडियो इन दिनों देशभर में वायरल हो गया है। गृहमंत्री बाला बच्चन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उनका कहना है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। दूसरी ओर एसपी मुख्यालय सूरज वर्मा ने बताया कि संबंधित एएसआई को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया गया है।
यहां पढि़ए वीडियो के कुछ अंश...
कहां मारा है तुझे, तुम्हारी, बीप, बीप, बीप..बैठाओ इनको तुम्हारी बीप, बीप, बीप.. कंजरों की। तेरे को बहुत चर्बी चढ़ी हुई है। पूरी जमीन सर पर उठा रखी है, फिर अपशब्द। मैं तेरे खिलाफ अभी मुकदमा कायम करके बंद करूंगा समझी, बीप, बीप, बीप, पहले संभाला नहीं, शादी कर दिया और अब पथरी हो रही है तेरे को, हरामखोरों थाने को क्या समझ लिया है।
तुम्हारी पूरी कहानी मैं जानता हूं, तुम्हारे पूरे खानदान को मैं जानता हूं। कौन सा तूने तेरी कमाई में से रकम भाव पर खर्चा कर दिया, सब चोरी करके खर्चा किया। तुमने काहे के लिए इसे पैदा किया, जब तुम खर्चा नहीं कर सकती हो तो क्यों पैदा किया। न तुम्हारी छोरे से जमे, न तुम्हारी बहू से जमे आदमी तुम्हारा बीप, बीप, बीप मारा मारा फिरे। 2.54 सेंकड के इस वीडियो में पुलिस के एएसआई ने बीस से ज्यादा बार महिलाओं के सामने और महिलाओं को ही गालियां दी है।
Published on:
20 Aug 2019 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
