
पांच नंबर में उठापटक, आज शक्ति प्रदर्शन
इंदौर। विधानसभा इंदौर पांच में भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। इस विधानसभा के दावेदारों में शामिल नानूराम कुमावत आज दशहरा मिलन समारोह के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आयोजन के माध्यम से वे अपनी आगे की रणनीति बनाएंगे। चर्चा है कि वे चुनाव में निर्दलीय भी उतर सकते हैं। हालांकि कुमावत का कहना है कि कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा। यह आयोजन मिलन समारोह के रूप में है।
विधानसभा देपालपुर, महू की तरह पांच नंबर में भी भाजपा के लिए मुसीबतें कम नहीं होने वाली हैं। इस विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावनाएं प्रबल बनती दिख रही हैं। शुरू से ही यहां पर बदलाव की मांग उठती रही है। संगठन ने यहां पर बदलाव न करते हुए विधायक महेंद्र हार्डिया को ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। हालांकि विरोध करने वालों में से कुछ कार्यकर्ताओं ने संगठन के आदेश को शिरोधार्य कर काम में जुट गए ,लेकिन कुछ कार्यकर्ता अभी भी अंदर ही अंदर नाराज चल रहे हैं। हार्डिया ने भी हालांकि विरोध करने वालों को साधने की कोशिश तो की है, लेकिन कुछ की नाराजगी अभी भी दूर नहीं हो पा रही है। सूत्रों का कहना है कि आज शाम को दशहरा मिलन समारोह के आयोजन आयोजन के माध्यम से पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम कुमावात अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे। हालांकि यह आयोजन वे प्रतिवर्ष दीपावली पर करते हैं, लेकिन इसबार इसे दशहरा मिलन समारोह के रूप में कर रहे हैं। वैसे कुमावत लंबे समय से धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से विधानसभा पांच में सक्रिय हैं।
कार्यालय उद्घाटन में भी नहीं पहुंचे थे
विधानसभा पांच में पिछले दिनों मुख्य चुनाव कार्यालय का उदघाटन हुआ था। इस आयोजन में कुमावत नजर नहीं आए थे। जबकि सभी विरोधी मंच पर थे। कुमावत के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने के बाद से ही माना जा रहा है कि वे टिकट वितरण से खुश नहीं हैं।
Published on:
29 Oct 2023 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
