20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

900 कर्मचारी करेंगे मतगणना इंदौर-५ में सबसे अधिक 26 राउंड

हर विधानसभा क्षेत्र के लिए होगी 14 टेबलें, सुबह 8 बजे डाक मतपत्र से शुरू होगी वोटो की गिनती15 मिनट में होगी एक राउंड की गिनती

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Nov 21, 2023

900 कर्मचारी करेंगे मतगणना इंदौर-५ में सबसे अधिक 26 राउंड

900 कर्मचारी करेंगे मतगणना इंदौर-५ में सबसे अधिक 26 राउंड

इंदौर। विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। अब 3 दिसंबर को गणना के दौरान हार-जीत फैसला होगा। नेहरू स्टेडियम में मतगणना होगी। हर विधानसभा के लिए 14 टेबलें लगाई जाएंगी और इंदौर-5 में सबसे अधिक 26 राउंड में गिनती पूरी होगी, जबकि इंदौर-3 में सबसे कम महज 14 राउंड में गिनती पूरी हो जाएगी। शुरुआती रुझान सुबह 9 से 10 बजे से आना भी शुरू हो जाएंगे।
दरअसल, मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखी जा चुकी है। अब ये 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान ही प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि की मौजूदगी में ही स्ट्रांग रूम से बाहर आएंगी। जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। संभवत: इसी सप्ताह में मतगणना के लिए प्रशिक्षण भी हो जाएंगे।

इस सप्ताह होगी ट्रेङ्क्षनग
मतगणना में शामिल करीब 900 कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इन्हें सिखाया जाएगा कि किस प्रकार मतों की गिनती करना है। इतना ही नहीं मशीनों की तकनीकी जानकारी और उन्हें ऑपरेट करना भी सिखाया जाएगा। गणना के दौरान ऑब्जर्वर सहित अन्य अफसरों की भी ड्यूटी रहेगी।
मत पत्रों की होगी गिनती शुरू
उन्होंने बताया कि शुरुआत में डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। यह गिनती सुबह 8 बजे से होना शुरू होगी। इसके आधा घंटे बाद से विधानसभा वार ईवीएम में बंद वोटों की गिनती शुरू होगी और परिणाम घोषि करना शुरू कर दिया जाएगा।

इंदौर-3 में सबसे कम बूथ
मास्टर ट्रेनर आरके पांडे के अनुसार हर विधानसभा में बूथ के हिसाब से ही ईवीएम लगाई गई थीं। इन मशीनों के आधार पर ही मतगणना होना है। इंदौर-3 में सबसे कम 193 बूथ होने से यहां केवल 14 ही राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी। यहां पर 71.24 प्रतिशत मतदान हुआ है और सबसे पहला परिणाम इसी विधानसभा को दोपहर ढाई बजे तक आ जाएगा। वहीं सबसे अधिक बूथ विधानसभा इंदौर -5 में हैं। इस विधानसभा में सबसे अधिक बूथ 341 हैं और यहां पर 67.37प्रतिशत मत हैं। इस लिहाज से इस विधानसभा में 26 राउंड में मतगणना पूरी होगी। उम्मीद है कि इस विधानसभा का चुनाव परिणाम सबसे अंतिम समय पर आएगा।