प्रभु आदिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव, निकली पालकी यात्रा
प्रभु आदिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव, निकली पालकी यात्रा इंदौर ...जैन समाज के प्रथम तीर्थकर भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव बुधवार को मनाया गया अभा जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक युवक महासंघ की इंदौर इकाई के तत्वावधान में आज सुबह पीपली बाजार स्थित सफेद मंदिर से पालकी यात्रा निकाली ग ई यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी। यहां नवकार परिवार की ओर से अष्टप्रकारी पूजा, नवकारसी एवं साधु-साध्वी भगवंतों के मंगल आशीर्वचन सहित विभिन्न अनुष्ठान हुआ मुनि रजतचंद्र विजय महाराज व इंदौर मे