19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : दीपावली तक पूरा होगा अपने घर का सपना

ठेकेदार की लेटलतीफी से लाइट हाउस प्रोजेक्ट में देरी, अभी काम पूरा होने में लगेगा समय, कनाडि़या में 1024 में से 550 फ्लैट हुए बुक और प्रोजेक्ट देखने पहुंचे महापौर

2 min read
Google source verification
Indore News : दीपावली तक पूरा होगा अपने घर का सपना

Indore News : दीपावली तक पूरा होगा अपने घर का सपना

इंदौर. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कनाडिय़ा में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत 1024 वन बीएचके फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इनमें से 550 के आसपास बुक भी हो चुके हैं, किंतु लोगों का अपने घर का सपना दीपावली तक ही पूरा होगा। कारण ठेकेदार एजेंसी की लेटलतीफी के चलते प्रोजेक्ट को पूरा होने में समय लगेगा, जबकि काम 30 जून 2023 तक किसी भी सूरत में पूरा हो जाना चाहिए था। वैसे, दिसंबर-2022 तक प्रोजेक्ट को पूरा करने की मियाद रखी गई थी। इस हिसाब से प्रोजेक्ट 7 महीने लेट हो गया है। इधर, लाइट हाउस प्रोजक्ट का निरीक्षण महापौर ने किया।

कनाडिय़ा में लाइट हाउस प्रोजेक्ट पर निगम काम कर रहा है। इसके तहत प्रीफेब्रिकेटेड सेंडविच पैनल और प्रीफेब्रिकेटेड स्ट्रक्चर की नई तकनीकी से पार्किंग सहित बन रही 8 मंजिला आवासीय इमारत में 1024 फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है। यह फ्लैट वन बीएचके के हैं। निगम के इस प्रोजेक्ट की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए निगम ने 31 दिसंबर-2021 तक का समय रखा था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसकी मियाद बढ़ाकर दिसंबर 2022 कर दी गई थी। तय समय पर काम पूरा न होने पर 31 मार्च 2023 तक मियाद फिर बढ़ाई गई, लेकिन फिर भी काम पूरा नहीं हुआ।

पिछले दिनों जब भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी कुलदीप नारायण सिंह और डायरेक्टर आरके गौतम ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट की लेटलतीफी पर गहरी नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही ठेकेदार एजेंसी को 30 जून 2023 तक कार्य पूरा कर निगम को हैंडओवर करने के निर्देश दिए थे, लेकिन तय समय सीमा गुजरने के बावजूद प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ है। ठेकेदार एजेंसी की निर्माण कार्य में लेटलतीफी के चलते फ्लैट बुक कराने वाले लोगों को अभी अपने घर में प्रवेश का अभी और इंतजार करना पड़ेगा। ठेकेदार एजेंसी पर पेनल्टी भी लग चुकी है। बावजूद इसके ठेकेदार ने अपने काम की गति नहीं बढ़ाई हैं। इसके चलते प्रोजेक्ट तय समय में पूरा नहीं हुआ और अभी दो से तीन महीने और लगेंगे, क्योंकि मूलभूत सुविधा के छोटे-छोटे काम बचे हैं।

महापौर ने किया निरीक्षण

लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निरीक्षण महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया। उनके साथ आइडीए अध्यक्ष रहे मधु वर्मा और अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा आदि मौजूद थे। प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी अधीक्षण यंत्री शर्मा ने दी। लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत निर्माणधीन आवास की गुणवत्ता के संबंध में किस प्रकार से मॉनिटङ्क्षरग रखी जा रही है, इसका भी अवलोकन महापौर भार्गव ने किया।

आधी कीमत में फ्लैट

इधर, लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बने फ्लैट को बेचने का काम शुरू हो गया है। इसके चलते अभी तक 550 लोग 60 हजार रुपए देकर फ्लैट बुक करवा चुके हैं, लेकिन बुकिंग कराने वाले लोगों को फ्लैट दीपावली तक ही मिलेंगे। मालूम हो कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट में वन बीएचके के फ्लैट की कीमत 12.50 लाख रुपए है, लेकिन फ्लैट 6 लाख रुपए में बेचे जा रहे हैं। बाकी बचे 6.50 लाख रुपए में से 5.50 लाख रुपए केंद्र सरकार और 1 लाख रुपए राज्य सरकार अंशदान के रूप में दे रही हैं। निगम बाजार से कम कीमत पर फ्लैट बेच रहा है, ताकि हर बेघर के पास अपना खुद का घर हो।