
Indore News : प्रवासी भारतीय सम्मेलन...दुल्हन से सजे बाजार
इंदौर. प्रवासी भारतीयों के लिए प्रमुख बाजारों सहित शहर सजकर तैयार हो गया है। बड़ा सराफा में जहां पतंग से डेकोरेशन किया गया है, वहीं राजबाड़ा और गोपाल मंदिर रोड को तिरंगे से सजाया गया है। पीपली बाजार और बोहरा बाजार सहित पूरे शहर में चौराहे-चौराहे आकर्षक लाइट्स लगाई गई है। इसके चलते देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर रात में प्रकाश के विभिन्न रंगों से रोशन हो रहा है।
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) में 8 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है। तकरीबन 80 देशों से आने वाले प्रवासी भारतीयों के स्वागत-सत्कार और आवभगत की पूरी तैयारी हो गई है, क्योंकि तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन एक दिन बाद परसों से शुरू होगा। इसके लिए हवाई अड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थल बीसीसी तक रोड को दुल्हन की तरह सजा दिया है। साथ ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भी विकास कार्य और सौंदर्यीकरण किया गया है, जिसने शहर की सूरत ही बदलकर रख दी है।
प्रवासी भरतीयों के इंदौर आने पर पलख-पावड़े बिछाएं आम नागरिक, राज्य सरकार और स्थानीय सरकारी तंत्र के अफसर बैठे हैं। साथ ही व्यापारिक संगठनों ने बाजारों को सजाया है। इसके चलते बड़ा सराफा बाजार को कल रातभर पंतग की थीम पर डेकोरेशन करने का काम किया गया. जिसका नजारा आज सुबह देखते ही बन रहा था। पीपली बाजार और बोहरा बाजार में आकर्षक लाइट लगाई गई है।
राजबाडा और गोपाल मंदिर हेरिटेज शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व्यापारी एसोसिएशन ने प्रवासी भारतीयों के लिए तिरंगे की थीम पर पूरी रोड को सजाया है। 56 दुकान पर भी आकर्षक सजावट की गई है। इनके अलावा शहर के अन्य बाजारों की दुकानों, शॉङ्क्षपग मॉल और अन्य कई जगहों पर आकर्षक सजावट सहित विद्युत सज्जा की गई है, ताकि प्रवासी भारतीयों के शहर में भ्रमण करने के दौरान इंदौर दुल्हन की तरह सजा नजर आए।
पहली बार वृहद स्तर पर लाइटिंग
देश के सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर इंदौर में होने जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान विभिन्न देशों के आने वाले मेहमानों का स्वागत करने की जहां व्यापक तैयारियां की गई हैं, वहीं चौराहों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। जनभागीदारी से शहर की विभिन्न प्रमुख इमारतों को विद्युत सलाहाकार द्वारा दी गई सलाह अनुसार आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है। इसमें मुख्य रूप से प्रोजेक्शन मेपिंग कैमरा लाइट, पार्क लाइट, लेजर लाइट, गोबो लाइट आदि के माध्यम से विद्युत सज्जा की गई। प्रोजेक्शन मेपिंग कैमरा लाइट से आकर्षक विद्युत सज्जा का कार्य वृहद स्तर पर संभवत: इंदौर में पहली बार किया जा रहा है।
चौराहों पर आकर्षक विद्युत सज्जा
जनभागीदारी से एनआरके बिजनेस पार्क, विजय नगर, मंगल सिटी, स्काय अर्थ, प्रिंसेस स्काय लाइन, प्रिंसेस स्काय पार्क, शेखर सेन्ट्रल, इंद्रप्रस्थ टॉवर, शिवोम बिल्डिंग, ट्रेजर आइलैंड, सेंट्रल मॉल, सेठ हुकुमचंद इंदिरा भवन, अपोलो प्रीमियम, सी 21 मॉल, सिंगापुर बिजनेस पार्क में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। विशेष थीम के अंतर्गत हवाई अड्डा से बापट चौराहा, बीसीसी से एबी रोड, बापट चौराहा से रेडिसन होते हुए बायपास, बीआरटीएस, रिंग रोड, एमजी रोड, आरएनटी मार्ग आदि पर एक समान विशेष विद्युत सज्जा की गई। सयाजी चौराहा, विजय नगर चौराहा, रेडिसन चौराहा, पलासिया चौराहा, रीगल चौराहा, मधुमिलन चौराहा, कलेक्टर चौराहा, सराफा क्षेत्र, सत्यसांई चौराहा से गोल्डन गेट होटल होते हुए बीसीसी तक, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा से बापट चौराहा तक, हवाई अड्डा से सुपर कॉरिडोर जंक्शन के मध्य मार्गाें के बीच में आने वाले चौराहों पर भी थीम आधारित विशेष प्रकार की विद्युत सज्जा की गई। इसके अतिरिक्त शहर की ऐतिहासिक धरोहर राजबाड़ा, गांधी हॉल, लाल बाग पैलेस, कृष्णपुरा छत्री पर भी विशेष विद्युत सज्जा की गई।
Published on:
06 Jan 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
