10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तोगडिय़ा का भारत के एजुकेशन सिस्टम पर बड़ा बयान, पढि़ए पूरा मामला

तोगडिय़ा के ‘राष्ट्रीय छात्र संगठन’ की शुरुआत: महंगी शिक्षा को समस्या बताया

2 min read
Google source verification
president of International Hindu Council togadia

तोगडिय़ा का भारत के एजुकेशन सिस्टम पर बड़ा बयान, पढि़ए पूरा मामला

इंदौर. कभी भारत शिक्षा का केंद्र था और नि:शुल्क शिक्षा मिलती थी। इस कारण राजा से लेकर गरीब तक के बच्चे एक साथ बैठकर शिक्षा ग्रहण कर सकते थे। आज शिक्षा महंगी हो गई है। सबसे बड़ा पाप सरकारी स्तर पर हुआ है जहां 2012-13 में देश की जीडीपी का 3.1 फीसदी शिक्षा पर खर्च होता था, वहीं अब यह घटकर जीडीपी का 2.6 फीसदी बचा है। दूसरा पाप शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा के निजीकरण का हुआ है, जिसके बाद गरीब का बच्चा डॉक्टर बनने के बारे में सोच भी नहीं सकता।

ये विचार अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडि़या ने रविवार को प्रीतमलाल दुआ सभागार में छात्रों के साथ संवाद में व्यक्त किए। वे अपने नए छात्र संगठन राष्ट्रीय छात्र परिषद द्वारा आयोजित मित्र मेले में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा शिक्षा पर बजट कम करने का यह परिणाम हुआ है कि देश में 1 लाख प्राथमिक स्कूल केवल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं तो वहीं 50 हजार प्राथमिक स्कूल के पास छत नहीं है। आज शिक्षा का सीधा संबंध रोजगार से है।

माता-पिता लोन लेकर बच्चों को पढ़ाते हैं लेकिन देश में चार करोड़ से ज्यादा ग्रेजुएट बेरोजगार हैं। राष्ट्रीय छात्र परिषद का उद्देश्य शिक्षा और रोजगार युक्त शिक्षा देना है। इस को ध्यान में रखते हुए अगले 2 महीने में रोजगार के क्षेत्र में काम करने वाला संस्थान इंदौर में खोला जाएगा। राष्ट्रीय छात्र परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सचिन बघेल ने राष्ट्रीय छात्र परिषद व मित्र मेले के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समान शिक्षा समान अवसर और प्रखर राष्ट्रवाद के आधार पर इस संगठन का निर्माण हुआ है। इससे राष्ट्रीय छात्र परिषद कोई समझौता नहीं करेगी।

मित्र मेले की अध्यक्षता कौटिल्य अकादमी के मनमोहन जोशी ने की। उन्होंने कहा कि 1972 में पहला पृथ्वी सम्मेलन हुआ था, जिसमे पर्यावरण को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी। दुनिया में हिंदुत्व ही ऐसी जीवनशैली है इसमें पर्यावरण संरक्षण छुपा हुआ है, लेकिन वर्तमान समय में हिंदुत्व की बात सुनकर लोग सांप्रदायिकता का आरोप लगाने लगते हैं।

इंदौर इकाई का किया गया गठन
कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय छात्र परिषद की इंदौर इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा हुई। इंदौर संभाग का अध्यक्ष डॉ. जिमी कुशवाहा, नगर महामंत्री गोविंद सिंह बैस, सचिव अक्षय सिंह राजपूत व अवंतिका जायसवाल, सहसचिव कुलदीप गुर्जर व प्रसन्ना शुक्ला को माय पॉइंट माय व्यू का प्रभारी बनाया गया है। विधि प्रमुख शाश्वत पाठक, मेडिकल छात्र प्रभारी आशीष शर्मा, प्रबंध छात्र प्रभारी प्रफुल्ला शर्मा व सह छात्र प्रभारी नयन मिश्रा, आईटी प्रमुख राहुल उपाध्याय, सोशल मीडिया प्रभारी हेमंत रावत को बनाया गया है।