
इंदौर . तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के साइंटिस्ट अय्यर भाई यानी तनुज महाशब्दे को प्राइड ऑफ एमपी व शहर की प्रसिद्ध नृत्यांगना रागिनी मक्खर को प्राइड ऑफ इंदौर सम्मान से कल शाम नवाजा जाएगा। दोनों कलाकारों को यह सम्मान शहर की संस्था इंदौरियंस देने जा रही है।
संस्था अध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि ६ मई की शाम रीजनल पार्क में नृत्य स्वर कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इसमें शहर की नृत्य, गायन, वादन की प्रतिभाओं को मंच दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में चिंतन बाकीवाला, नुपूर पंडित, संध्या दवे व अन्य गीत प्रस्तुत करेंगे, वहीं पिंटू कसेरा टीम के साथ म्यूजिक देंगे। इसी कार्यक्रम में प्राइड ऑफ एमपी से देवास निवासी तनुज महाशब्दे व रागिनी को प्राइड ऑफ इंदौर से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अलका भार्गव करेंगीं । बता दें कि संस्था इंदौरियंस प्रतिवर्ष इसी तरह शहर की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती है व उनका सम्मान करती है।
इंडिया गॉट टैलेंट की विजेता
गोरतलब है की रागिनी फेमस टेलीविजन शो इंडिया गॉट टैलेंट की विजेता रह चुकी हैं । और वे नई-नई प्रतिभाओं को कथक नृत्य का प्रशिक्षण भी दे रही हैं । रागिनी मक्खर 'नादयोग ग्रुप' के नाम से इंडियन क्लासिकल डांस का एक ग्रुप भी संचालित करती हैं । जहां हम नई पीढ़ी को शास्त्रीय शैली से जोड़ने का प्रयास कर रहे है । 'नादयोग' संस्थान को 25 से अधिक वर्ष हो गए हैं । कथक की परंपरा को बरकरार रखते हुए प्रयोग किए जाएं तो इसमें कोई हर्ज नहीं है। रागिनी ऐसा कहती हैं । अपने डांस परफॉर्मेंस में हमेशा नए आइडिए के साथ इनोवेशन करती है। लोगों को यदि कथक से जोड़ना है तो उन्हें फ्यूजन , और इनोवेशन के साथ ही दर्शकों के सामने प्रस्तुत करना होगा । नहीं तो लोगों को जोड़ना मुश्किल है , ऐसा मानना हैं रागिनी मक्खर का ।
Published on:
05 May 2018 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
