
निजी कंपनी को आइटी सिटी के लिए देंगे 100 एकड़ जमीन
इंदौर. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आइटी) सेक्टर में शहर में संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। मौजूदा कंपनियों का एक्सपोर्ट में ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इससे रोजगार के अवसर भी बन रहे हैं। कई बड़ी कंपनियां शहर में आने को तैयार हैं। एक निजी कंपनी एलएंडटी तो आइटी सिटी बनाने का प्रस्ताव लेकर पहुंची है और कंपनी को करीब 100 एकड़ जमीन देने की तैयारी हो गई है।
सरकार की आइटी पॉलिसी में नई कंपनियों को कई तरह की रियायत देने की तैयारी है। उम्मीद है कि अगले एक साल में करीब 25 हजार युवाओंं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। पहले से चल रही कंपनियों के लगातार विस्तार से बेंगलूरु और पुणे में कार्यरत इंदौर के युवाओंं को अपने गृह क्षेत्र में काम करने के प्रस्ताव मिल रहे हैं। विभागीय अफसरों के मुताबिक, यहां शाखा खोलने के लिए कई बड़ी कंपनियों के प्रस्ताव सरकार के पास आए हैं। सबसे बड़ा प्रस्ताव एलएंडटी का बताया जा रहा है। अफसरों का कहना है कि एलएंडटी ने यहां निजी आइटी सिटी बनाने का प्रस्ताव दिया है। हाइटेक आइटी सिटी में बड़ी कंपनियोंं को मूलभूत सुविधा के साथ प्रतिष्ठान खोलने का अवसर देने की योजना है। शासन स्तर पर इसके लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। करीब 100 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव है। हालांंकि कंपनी ने और ज्यादा जगह की मांग रखी है। एमपीआरडीसी के स्थानीय संचालक प्रतुल सिन्हा ने पुष्टि की है कि एलएंडटी के प्रस्ताव पर उन्हें जमीन देने की तैयारी है।-------------
मुनाफा बढ़ाआइटी विभाग के मुताबिक, वर्ष 2021-22 में वर्ष 20-21 के मुकाबले बड़ी आइटी कंपनियों के एक्सपोर्ट में काफी मुनाफा हुआ है। 2023 में भी यह जारी है। इंदौर सेज में इस साल एक्सपोर्ट में मामूली कमी दर्ज की गई, लेकिन अन्य स्थानों की कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मालूम हो, सुपर कॉरिडोर में बड़ी कंंपनियोंं को शासन ने जगह दी थी। यहां 12500 आइटी एक्सपर्ट कार्यरत हैं।
-------------
बड़ी कंपनियों का प्रदर्शन (एक्सपोर्ट राशि करोड़ में)कंपनी -अप्रेल 2022 से दिसंबर 2022 - अप्रेल 2021 से दिसंबर 2021 - प्रतिशत वृद्धि
क्रिस्टल आइटी पार्क ---477.06 ---426.46 ---11.86
इम्पेटस इन्फोटेक-- 185.23-- 100.70-- 83.94इंफोसिस 303.16-- 86.63-- 242.05
टीसीएस 1064.91--615.36 --73.05कुल योग-- 2030.90-- 1231.15-- 64.96
-------------
@ एक्सपर्ट कमेंटसावन लड्ढा, आइटी विशेषज्ञ
आइटी सेक्टर में सरकार की नई पॉलिसी से अच्छा मौहाल बन गया है। पॉलिसी में आइटी कंपनियों को सरकार कई तरह की सुविधाएं देने वाली है। बड़ी कंपनियां शहर की ओर रुख कर रही हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में भी आइटी सेक्टर के जुड़ने से फायदा होगा। एक साल में 25 हजार नए रोजगार के अवसर युवाओं को मिलेंगे।
Published on:
23 Jun 2023 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
