
किशोर वाधवानी की संपत्तियां अटैच, दबंग दुनिया म्यूजिकल स्टूडियो समेत दो ऑफिस और फैक्ट्री पर कार्रवाई
इंदौर। गुटखा सिगरेट तस्करों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन कर्क की जद में आए मीडिया माफिया किशोर वाधवानी पर डीजीजीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। करोड़ों की कर चोरी की रिकवरी के लिए किशोर वाधवानी की संपत्ति अटैच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दो ऑफिस अटैच किए
डीजीजीआई ने एक फैक्ट्री और दो ऑफिस अटैच किए हैं। तस्करी में ही आरोपी बने संजय माटा की कुछ संपत्तियां भी अटैच की गई हैं। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई ) की निगाहें अब किशोर वाधवानी की संपत्तियों पर है। सूत्रों के अनुसार किशोर बाधवानी की ज्यादातर संपत्तियां दूसरों के नाम पर होने से कार्रवाई में देरी हो रही है।
विभाग ही उलझा गया
हालांकि 3 संपत्तियां अटैच की गई है। इनमें सांवेर रोड की फैक्ट्री और आरएनटी रोड स्थित शालीमार कॉर्पोरेट के दो ऑफिस हैं। इस अटैचमेंट में विभाग ही उलझा गया है। दरअसल शालीमार कॉर्पोरेट के 308 नंबर ऑफिस में कॉटन कंपनी का काम होता है जिसका वाधवानी से लेना-देना नहीं मिला। जबकि 306 और 307 में वाधवानी का ऑफिस है।
बैंक खातों से रकम निकासी पर रोक
शालीमार कॉर्पोरेट के इसी बिल्डिंग में बाधवानी के समूह की कंपनियों के आफिस हैं, लेकिन उनकी मालिकी किसी अन्य नाम से बताई जा रही है। इधर रिकवरी के मद्देनजर एक दर्जन से ज्यादा बैंक खातों से रकम निकासी पर रोक लगा दी है। ज्ञात रहे वाधवानी और उनके साथियों की 500 करोड़ से अधिक की कर चोरी सामने आ चुकी है।
Published on:
15 Jul 2020 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
