1 अप्रैल से जिले में नई गाइड लाइन लागू होना है। इसके लिए पंजीयन विभाग ने उप जिला मूल्यांकन समितियों के प्रस्तावों पर गुरुवार को जिला मूल्यांकन समिति में विचार किया जाएगा। प्रॉपर्टी बाजार की स्थिति, विभाग के राजस्व और दस्तावेज पंजीयन की स्थिति को देखते हुए इस बार गाइड लाइन की दरों को अधिकांश स्थानों पर यथावत रखने के निर्देश दिए हैं, पर विकसित क्षेत्रों में दरों में युक्तिसंगत बढ़ोतरी के लिए भी कहा है। इन सभी के बीच विभाग ने गाइड लाइन के प्रस्ताव बनाए हैं। बताया जा रहा है, कृषि भूमि की दरों में 5 से 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी प्रस्तावित है। 29 गांवों में स्थित नई कॉलोनियों की गाइड लाइन भी शामिल की जा रही है।