20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्र नेताओं का हंगामा, बंद चालू होते रहे कॉलेज

प्रत्यक्ष प्रणाली से से छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता ने शहर के निजी व सरकारी कॉलेज बंद करवा रहे थे, वहीं दूसरी ओर एबीवीपी कार्यकर्ता कॉलेज खुलवाने पहुंच रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Aug 23, 2016

student protest in davv

student protest in davv indore


इंदौर.प्रत्यक्ष प्रणाली से से छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता ने शहर के अधिकतर निजी व सरकारी कॉलेज बंद करवाने पहुंचे। एक ओर एनएसयूआई कॉलेज बंद करवा रहे थे, वहीं दूसरी ओर एबीवीपी कार्यकर्ता कॉलेज खुलवाने पहुंच रहे थे।

इस दौरान कई बार एेसी स्थितियां भी बनी जब दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। इस बीच कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और हाथपाई भी हो गई, जिसके चलते मामले थाने पहुंच गए। वहीं लवकुश चौराहे पर सांवेर रोड स्थित एलएनसीटी कॉलेज के गार्ड भोजराम देवड़ा के साथ यश यादव ने दरवाजा खोलने को लेकर मारपीट की और बस के कांच फोड़ दिए। बाणगंगा थाने में यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

protest of college students in davv

बंद करवाने की शुरुआत होलकर कॉलेज से की गई। यहां एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अमित पटेल, महक नागर, जावेद खान, सरफराज अंसारी सहित कई कार्यकर्ताओं ने यहां के मैथ्स डिपार्टमेंट का गेट बंद कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विभाग में मौजूद छात्रों को भी क्लास रूप से बाहर निकाल दिया।

इधर, एबीवीपी के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे और क्लास के गेट वापस खुलवा दिए। इधर, एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय के यूटीडी कैंपस में आईआईपीएस, मीडिया भवन, आईएमएस, स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस, ईएमआरसी, स्कूल ऑफ कॉमर्स आदि को बंद करवाया गया। प्रेस्टीज कॉलेज दोनों ही पक्ष आपस में भिड़ गए। इसे देखते हुए कॉलेज प्रशासन द्वारा पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े बड़ी संख्या में छात्र समर्थकों को लेकर थाने पहुंचे।

ये भी पढ़ें

image