15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में तांका-झांकी : पाइप से चढक़र कुलपति तक पहुंचे छात्रनेता, शुरू कर दी भूख हड़ताल

कुलपति ने वॉर्डन को हटाने से किया इनकार छात्रनेताओं से उनकी हुई नोक-झोंक पुलिस से मदद मांगते रहे अफसर

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Dec 18, 2019

गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में तांका-झांकी : पाइप से चढक़र कुलपति तक पहुंचे छात्रनेता, शुरू कर दी भूख हड़ताल

गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में तांका-झांकी : पाइप से चढक़र कुलपति तक पहुंचे छात्रनेता, शुरू कर दी भूख हड़ताल

इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में मंगलवार को छात्र संगठन और कुलपति एक बार फिर आमने-सामने हो गए। छात्रनेता गर्ल्स होस्टल की वॉर्डन डॉ. नम्रता शर्मा को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं, वहीं कुलपति का कहना है कि जांच पूरी होने तक किसी पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। बहस का कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर छात्रनेता कुलपति कैबिन के सामने ही भूख हड़ताल पर बैठ गए। देर शाम तक हंगामा चलता रहा। स्थिति संभालने के लिए अफसर दिनभर पुलिस से मदद मांगते रहे।

must read : लोडिंग गाड़ी से रास्ते में गिर गए परीक्षा की कॉपियों के बंडल, सेंटर पर पहुंचे कर्मचारी तब...

न्यू कमला नेहरू गल्र्स होस्टल में 7 दिसंबर को ताका-झांकी की घटना के बाद यूनिवर्सिटी को मामला दबाने की कोशिश भारी पड़ी है। हंगामे के बाद ही पुलिस को आवेदन दिया गया। इसे लापरवाही करार देते हुए छात्रनेता अब होस्टल की वॉर्डन को हटाने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को इसी मुद्दे पर कुलपति प्रो. रेणु जैन से नेताओं की जमकर कहा-सुनी हुई थी। इस पर अधिकारियों ने मंगलवार 12 बजे तक का आश्वासन दिया। मंगलवार को महक नागर, अमित पटेल, विकास नंदवाना, अभिजीत पांडे, आयुष अग्रवाल, सरफराज अंसारी सहित अन्य छात्रनेता कुलपति से मिलने पहुंचे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। करीब एक घंटे तक वे चैनल गेट के पीछे से ही नारे लगाते रहे।

पाइप के सहारे चढक़र पहली मंजिल पर पहुंचे

गेट नहीं खोले जाने से नाराज छात्रनेता पिछले हिस्से से पाइप के सहारे चढक़र पहली मंजिल पर पहुंच गए। सुरक्षाकर्मी भी उन्हें यह करने से नहीं रोक सके। छात्रनेता कुलपति कैबिन में पहुंचे और वॉर्डन को हटाने की मांग दोहराई। कुलपति ने जांच जारी होने का हवाला देते हुए कहा, वॉर्डन अभी छुट्टी पर हैं। हो सकता है कि उनकी छुट्टी बढ़ जाएं तब तक जांच पूरी हो जाएगी। मंगलवार को भी छात्रनेताओं और कुलपति के बीच में तीखी नोंकझोंक के हालात पैदा हुए, लेकिन रजिस्ट्रार अनिल शर्मा और प्रो. अशोक शर्मा ने स्थिति को संभाल लिया।

शिकायत करो तो अभी हटा देंगे

वॉर्डन को हटाने की मांग खारिज होने पर छात्रनेता कुलपति कैबिन के बाहर ही भूख हड़ताल पर बैठ गए। कुलपति ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से सवाल किया कि ये कैसी धारा १४४ लगी है, यहां प्रदर्शन कैसे हो सकता है। इस पर पुलिसकर्मी ने कहा कि यूनिवर्सिटी लिखकर दें तो हम अभी हटा देंगे। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की। अधिकारियों की समझाइश के बाद छात्रनेता कुलपति कैबिन के सामने से हटकर यूनिवर्सिटी गार्डन में स्थापित मां अहिल्या प्रतिमा पर धरने के लिए राजी हुए। यहां विकास नंदवाना, अमित पटेल और अभिजीत पांडे ने भूख हड़ताल जारी रखने की घोषणा की।

जांच से क्या लगेगा हाथ?

यूनिवर्सिटी कार्रवाई के लिए जांच का हवाला दे रही है, लेकिन अधिकारी भी मानते है कि इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला। कुलपति स्वीकार चुकी है कि वॉर्डन ने उन्हें 7 दिसंबर को ही घटना की जानकारी दे दी थी। रजिस्ट्रार व यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों को भी इसके बारे में पता था। कुलपति का कहना है कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए यूनिवर्सिटी गंभीर है। जांच के बाद होस्टलों के लिए नई और सख्त गाइडलाइन तैयार करेंगे।