
ब्लैकमेलर्र्स के नाम उजागर करें नगर निगम कमिश्नर
इंदौर. निगम कमिश्नर द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नहीं दिए जाने की कथित घोषणा के मामले में जन अधिकार संगठन और आरटीआई कार्यकर्ताओं ने राज्य लोक सूचना आयुक्त हीरालाल त्रिवेदी को शिकायत की है। उन्होंने सूचना आयुक्त के जरिए जवाब मांगा कि निगम कमिश्नर ब्लैकमेल करने वाले आरटीआई कार्यकर्ताओं के नाम उजागर करें।
पिछले दिनों निगम कमिश्नर मनीष सिंह की तरफ से आरटीआई के तहत जानकारी लेकर ब्लैकमेल करने का हवाला देते हुए जानकारी नहीं देने की बात सामने आई थी। इस मामले को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता एवं एडव्होकेट अशोक शर्मा, संजय मिश्रा, चंचल गुप्ता सूचना आयुक्त के पास पहुंचे। ज्ञापन देकर कहा कि निगम कमिश्नर सात बिंदुओं पर जवाब दें। शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि निगम कमिश्नर ब्लैकमेल करने वाले आरटीआई कार्यकर्ताओ के नाम सार्वजनिक करें और यह भी बताएं कि उन लोगों ने ऐसा क्या भ्रष्टाचार या गैरसंवैधानिक काम किया है, जिससे वह ब्लैकमेल हो रहे हैं। ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण क्यों नहीं दर्ज करवाया गया। शिकायत में यह भी कहा गया कि जिस तरह का आदेश निगम कमिश्नर ने दिया, उन परिस्थिति पर भी लिखित जवाब लिया जाए। यदि उन्होंने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है, तो इसका खंडन करें। सूचना आयुक्त ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
ये है पूरा मामला
शिकायतकर्ताओं ने सूचना आयुक्त को बताया कि निगम कमिश्नर ने वायरलेस सेट पर बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे निर्देश दिया था कि आरटीआई की जानकारी वाले ब्लैकमेलरों को कोई जानकारी नहीं देना है। कोई जानकारी मांगता है, तो उसका आवेदन अभिभाषक नवीन नवलखा से विधिक राय लेकर खारिज कर दो। इसके बाद उन्होंने निगम कंट्रोल रूम को भी वायरलेस सेट के जरिए ही निगम के सभी लोकसूचना अधिकारियों को भी इस आदेश का पालन करने को कहा।
-कोई जानकारी मांगता है, तो उसका आवेदन अभिभाषक नवीन नवलखा से विधिक राय लेकर खारिज कर दो।
Published on:
26 Nov 2017 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
