
56 दुकान पहुंचे राहुल गांधी, सरसों का साग और मक्के की रोटी का उठाया लुत्फ
इंदौर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रोड शो के बाद रात 10 बजे खाना खाने 56 दुकान पहुंचे। यहां यंग तरंग रेस्टोरेंट में उन्होंने मक्के की रोटी, सरसों का साग, पाव भाजी, पानी पुरी, जॉनी हॉट डॉग का बेंजो, मधुरम स्वीट्स की मिठाई और तवा आइस्क्रीम का लुत्फ उठाया। आधे घंटे तक उन्होंने कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जीतू पटवारी और विनय बाकलीवाल सहित तुलसी सिलावट के साथ भोजन किया। राहुल ने कुछ लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई। खाना खाने के बाद राहुल ने बाकलीवाल की दुकान पर आइस्क्रीम खाई। देर रात अन्ना की दुकान से उनके लिए स्पेशल पान मंगाया गया। धानगली के सामने श्रीकृष्ण स्वीट्स की दुकान के दुकानदार ने राहुल का स्वागत करने के लिए उनकी ओर पेड़े उछाल, जिन्हें राहुल ने पकडऩे की कोशिश की, पर उनके गार्ड ने पकड़ लिया। गार्ड से ये पेड़े लेकर न सिर्फ राहुल ने खुद ने खाए, बल्कि ज्योतिरादित्य और कमलनाथ को भी खिलाए।
मालवा के रंग में नजर आए राहुल
रा हुल गांधी महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे। फिर आदिवासी बहुल झाबुआ से रूबरू हुए और शाम को इंदौर में रोड शो किया। वे पूरी तरह मालवा के रंग में नजर आए। दिल्ली से कुर्ता-पायजामा पहनकर आए तो महाकाल मंदिर में सोला पहनकर पूजन किया। इंदौर के रोड शो में फिर कुर्ता-पायजामा पहना। शाम को 56 दुकान पर नेवी ब्लू टीशर्ट और ब्लू डेनिम जींस में पहुंचे। उज्जैन में मिस्सी रोटी के साथ भिंडी की सब्जी और गुलाब जामुन का स्वाद लिया तो इंदौर में दही-पुरी, भेल, मक्के की रोटी, सरसों का साग, हॉट डॉग, मंचूरियन का लुत्फ उठाया। रोड शो में लोगों के उछाले पेड़े खाए, होलकर पगड़ी, साफा पहना, उनकी चिट्ठियां पढ़ी और नींबू-मिर्च की माला भी स्वीकार की। अभिवादन के लिए कहीं सेल्युट किया, कहीं अंगूठा दिखाया, किसी की तरफ हाथ जोड़े तो किसी के लिए हाथ बढ़ा दिए।
Published on:
30 Oct 2018 09:33 am

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
