
MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती को दोस्ती करना भारी पड़ गया। युवती ने दो साल पहले जिस राहुल शर्मा से दोस्ती की उसी ने नकली पहचान के साथ धोखाधड़ी और छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के सदस्यों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि ये पूरा मामला इंदौर जिले के हीरानगर थाना क्षेत्र के श्रीहरी कैफे का बताया जा रहा है। पीड़िता के मुताबिक, दो साल पहले उसकी मुलाकात लाल गली परदेशीपुरा निवासी राहुल शर्मा से हुई। दोनों की दोस्ती हुई, जिसके बाद वे अक्सर एक-दूसरे से मिलने लगे। 16 मई की शाम को पीड़िता आरोपी से मिलने पहुंची, जहां युवक ने बुरी नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ की। जब पीड़िता ने विरोध किया तो युवक ने अपना असली नाम सोहेल पठान बताया। ये जानकर पीड़िता दंग रह गई।
मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के सदस्यों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी सोहेल पठान के मोबाइल की जांच कि जिसमे अन्य कई लड़कियों की तस्वीरें और चैट मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने सोहेल पठान के खिलाफ धोखाधड़ी और छेड़छाड़ की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
17 May 2025 02:11 pm
Published on:
17 May 2025 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
