
Breaking : नगर निगम इंजीनियर पर छापा, लग्जरी गाडिय़ां-सोने के बिस्किट के साथ मिली 25 करोड़ की संपत्ति
इंदौर. नगर निगम के इंजीनियर अभयसिंह राठौर के यहां आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लयू) ने छापामार कार्रवाई की। राठौर के अलावा उनके रिश्तेदारों पर भी विभाग के अफसर जांच करने पहुंचे। शुरुआत में ही 25 लाख रुपए नकद और संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए जो करोड़ों रुपए की आंकी जा रही है। बताया जाता है वह वर्षों से जल यंत्रालय के ड्रेनेज विभाग में पदस्थ है और उसके बगैर फाइल नहीं हिलती थी। गुरुवार सुबह आर्थिक अपराध शाखा के एसपी सव्यसांची सराफ और उनकी टीम ने गुलाब बाग में रहने वाले नगर निगम के इंजीनियर अभय सिंह राठौर के यहां पर छापा मारा। उसके अलावा टीम के सदस्य स्कीम नंबर 78, जय बजरंग नगर और स्कीम 94 पहुंची। खुद के निवास के अलावा रिश्तेदार के यहां पर टीमें पहुंचीं।
घर के साथ रिश्तेदारों के यहां भी हो रही जांच
शुरुआती जांच में ही अफसरों को 25 लाख रुपए नकद मिले तो ३६ लाख रुपए की बीमा पॉलिसी मिली। वहीं, कई संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले। उनका करोड़ों रुपए में आंकलन किया जा रहा है। एसपी सराफ के मुताबिक गुलाब बाग में तीन मंजिला मकान है जिसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। स्कीम 78 के प्लॉट पर वर्कशॉप चल रहा है। स्कीम 94 व बजरंग नगर में भी व्यावसायिक बिल्डिंग मिली है। राठौर के पास तीन लग्जरी गाडिय़ां मिली हैं जिसके दस्तावेजों के आधार पर आरटीओ से जानकारी निकाली जा रही है। उसके अलावा जेवरात भी मिले हैं जिनकी कीमत का आंकलन करने के लिए ज्वेलर्स को बुलाया गया है। वहीं सोने के बिस्किट भी मिले। कुल मिलाकर करीब 25 करोड़ की संपत्ति मिल चुकी है। गौरतलब है कि नगर निगम के बहुचर्चित यातायात घोटाले के आरोपियों में राठौर भी शामिल है। इसको लेकर लोकायुक्त में जांच चल रही है।
देहरादून भी पहुंची टीम
बताया जा रहा है कि राठौर ने देहरादून में भी संपत्ति खरीदी है। बताया जा रहा है कि यहां की संपत्ति परिवार के सदस्यों के नाम पर ली गई है। ये भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि पुश्तैनी गांव कहां है और वहां कौन-कौन सी और कितनी संपत्ति है। इसके अलावा रिश्तेदार के नाम पर टैंकर होने की बात भी सामने आई है।
Updated on:
11 Oct 2018 12:26 pm
Published on:
11 Oct 2018 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
