16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : मालवा-निमाड़ के रेल नेटवर्क को मिलेगी गति, बजट में मिले 800 करोड़

355 करोड़ रुपए जारी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jul 06, 2019

indore

खुशखबरी : मालवा-निमाड़ के रेल नेटवर्क को मिलेगी गति, बजट में मिले 800 करोड़

इंदौर. मालवा-निमाड़ की रेल परियोजनाओं को कछुआ गति से मुक्ति मिलेगी। बजट में इस बार सरकार ने दिल खोलकर राशि दी है। सबसे ज्यादा प्राथमिकता महू खंडवा अकोला को दी गई है। इसके लिए 355 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। अफसरों के हाथ में है कि रेल का इंजन पटरी पर कब तक लाते है। हालाकि प्राथमिकताओं वाली योजनाओं में सरकार ने नजर अंदाज भी किया है। इसमें इंदौर मनमाड़ और इंदौर रतलाम दोहरीकरण शामिल है।

शुक्रवार को पेश बजट में रतलाम मंडल को इस बार भी अच्छा खासा 800 करोड़ का बजट मिला है। कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को गति मिलेगी। इस बजट में दाहोद- सरदारपुर- झाबुआ-धार-इंदौर (200.97 किमी ) रेल लाइन के लिए 100 करोड़ रुपए दिए गए है। यहां पर 39 किमी का काम हो चुका है। टे्रन का संचालन भी हो रहा है। इस राशि से काम में तेजी आएंगी। छोटा उदयपुर- धार ( 157 किमी ) रेल लाइन के लिए 100 करोड़ रुपए दिए जाने से इस परियोजना के काम में गति आएंगी। सबसे अधिक राशि रतलाम-महू-खंडवा-अकोला के लिए 355 करोड़ रुपए दिए गए है। महत्वपूर्ण परियाजना में महू से सनावद के बीच काम शुरू होगा। जिससे इस काम में तेजी आएंगी। दूसरी और इंदौर देवास उज्जैन ( 79.23 किमी ) के दोहरीकरण के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि दी गई है। दोहरीकरण में अर्थ वर्क शुरू होगा और फिर लाइन बिछाए जाने का काम होगा।

मानव राहित गेट होंगे समाप्त- इधर, बजट में मंडल में मानव रहित गेट को समाप्त करने की दिशा में चल रहे कार्य को वित्त मंत्री ने धन देकर आगे बढ़ाया है। इसके लिए मंडल में अनेक स्थान पर आरओबी, अंडरब्रिज आदि बनाए जाएंगे। इसके लिए मंजूर राशि की गई है।

साप्ताहिक महू- इलाहाबाद ट्रेन शुरू

डॉ. आंबेडकर नगर से इलाहाबाद के बीच शुक्रवार, 5 जुलाई से 19 जुलाई के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली इलाहाबाद विशेष ट्रेन का स्टेशन पर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर मौजूद सदस्यों ने लोको पायलेट और गार्ड का हार पहनाकर स्वागत किया। ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की मांग भी उठी। रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य जगमोहन वर्मा, अजीत नारंग, निर्माला हार्डिया ने ट्रेन में महू से इंदौर स्टेशन पहुंचने पर लोको पायलेट करण सिंह और ललीत कटारिया व गार्ड पीके वैध का स्वागत किया।