
महू-कालाकुंड हैरिटेज ट्रेन : सबसे महंगी टिकट 240 की, पढि़ए पूरी समय सारणी और टिकट दरें
इंदौर. महू से पातालपानी और कालाकुंड मीटरगेज लाइन पर हैरिटेज ट्रेन की समय सारणी और किराया दर रतलाम रेल मंडल ने जारी कर दी है। पश्चिम रेलवे की यह पहली हैरिटेज लाइन होगी, जिस पर ट्रेन संचालन के लिए समय सारणी और टिकट दर तैयार कर रेलवे बोर्ड को सौंपी थीं, जिसे स्वीकृति मिल चुकी है। हैरिटेज ट्रेन रोजाना सुबह 11.05 बजे महू से रवाना होगी और 11.15 बजे पातालपानी पहुंचेगी। यहां से ११.२५ बजे रवाना होकर एक 1.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। दोपहर 2.55 बजे कालाकुंड से वापसी लेकर दोपहर 3.25 बजे पातालपानी पहुंचेगी। यहां 5 मिनट स्टॉप के बाद ट्रेन 3.30 बजे चलकर दोपहर 3.40 बजे महू पहुंचेगी।
5 बातों का रखना होगा ध्यान
1. टिकट सिर्फ महू स्टेशन स्थित बुकिंग कार्यालय और पातालपानी स्टेशन से ही मिल सकेंगे। इन दोनों स्टेशनों से कालाकुंड जाने और वापस आने के ही टिकट जारी होंगे। सिंगल रूट का टिकट नहीं मिलेगा। पूरी यात्रा 4 घंटे 35 मिनट में पूरी होगी।
2. कालाकुंड स्टेशन से पातालपानी या महू के लिए सिंगल रूट यात्रा टिकट सिर्फ रिजर्वेशन वाले यात्रियों को सीट उपलब्ध होने पर ही मिल पाएंगे।
3. टिकट सिर्फ यात्रा वाले दिन ही ट्रेन चलने के तीन घंटे पहले सुबह 8 बजे से ट्रेन चलने के 10 मिनट पहले 10.55 बजे तक दिए जाएंगे। किराए में किसी को भी रियायती छूट नहीं दी जाएगी।
4. आरक्षित डिब्बे में जारी यात्रा टिकट के साथ ही आरक्षण टिकट भी दिया जाएगा। सीट नंबर भी मैन्युअली बांटे जाएंगे। आरक्षित डिब्बे में यात्रा के लिए फोटोयुक्त परिचय पत्र अनिवार्य है।
5. ट्रेन में सिर्फ दो डिब्बे रहेंगे। एक विशेष डिब्बा आरक्षित वर्ग के लिए होगा, जबकि दूसरा सामान्य रहेगा। दोनों का किराया भी अलग होगा।
तीन तरह के टिकट
पहला : आरक्षित डिब्बे की पहली तीन लाइन की 12 सीट के लिए प्रति व्यक्ति किराया
महू-कालाकुंड-महू - 240 रुपए
पातालपानी से कालाकुंड वापसी - 210 रुपए
कालाकुंड से पातालपानी - 105 रुपए
कालाकुंड से आंबेडकर नगर महू - 120 रुपए
दूसरा : आरक्षित डिब्बे की पहली तीन लाइन छोडक़र अन्य सीट के लिए प्रति व्यक्ति किराया
महू-कालाकुंड-महू - 200 रुपए
पातालपानी से कालाकुंड वापसी तक - 200 रुपए
कालाकुंड से पातालपानी - 100 रुपए
कालाकुंड से आंबेडकर नगर महू - 100 रुपए
तीसरा : सामान्य डिब्बे में प्रति व्यक्ति यात्री किराया
महू-कालाकुंड-महू - 20 रुपए
पातालपानी से कालाकुंड वापसी - 20 रुपए
कालाकुंड से पातालपानी - 10 रुपए
कालाकुंड से आंबेडकर नगर महू - 10 रुपए।
Published on:
20 Dec 2018 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
